एशियाई खेलों में भारत ने जीता पहला गोल्ड मेडल, वीमेंस क्रिकेट टीम ने दिलाई सफलता

Amit Rajput

सोमवार का दिन भारतीय क्रिकेट जगत और खेलप्रेमियों के लिए बड़ा ही खास दिन रहा। सोमवार को एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 19 रन से हराकर इतिहास रचते हुए पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह भारतीय क्रिकेट टीम का किसी भी बड़े खेलों में पहला गोल्ड मेडल है। एशियाई खेलों में इस साल भारत का पहला गोल्ड मेडल भी है।

फाइनल में श्रीलंका को दी शिकस्त

एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 19 रन से शिकस्त दी। मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 47 रन बनाए वही जेमिमा रोडिग्ज ने भी 46 रनों की बेहतरीन पारियां खेली।

Screenshot 2023 09 25 15 06 26 65 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

भारत ने की घातक गेंदबाजी

जवाब में श्रीलंका की खराब धीमी रही। टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 14 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। इसके बाद कप्तान अट्टापट्टू ने 12 रन की पारी खेली। हसीनी परेरा और नीलक्षी ने 28 रनों की साझेदारी की। लेकिन परेरा 25 और नीलक्षी 23 रन बनाकर आउट हो गई। अंत में राणासिंहे ने शानदार बल्लेबाजी की और 19 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई और टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी।भारत की ओर से ढिढास संधू ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किए। वही दीप्ती, पूजा और डी वैघ ने 1-1 विकेट हासिल किया। इन सबके प्रदर्शन की बदौलत ही टीम इंडिया ने एक शानदार जीत हासिल की।