इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप चल रहा है। जहां शुक्रवार को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा। यह टीम इंडिया का सुपर 4 का अंतिम मुकाबला होगा। हालांकि टीम इंडिया पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। इस फाइनल मुकाबले के पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। फाइनल के पहले टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
फिट हुए श्रेयस अय्यर
इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत की ओर से प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन इस मुकाबले के बाद चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वें अगले तीन मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बना सके। हालाँकि अब वें पूरी तरह से एक बार फिट हो गए है साथ ही वें शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।हाल ही में बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। अय्यर की पीठ में दिक्कत थी। इसी वजह से उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। राहुल ने पाक के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। अय्यर इसी वजह से अभी तक वापसी नहीं कर पाए थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे मैदान पर वापसी कर चुके हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं।

10वीं बार फाइनल खेलेगा भारत
इस बार एशिया कप भारतीय टीम के लिए बड़ा ही खास रहा है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से धुल गया था। इसके बाद नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने सुपर 4 में लगातार दो जीत हासिल की। जिसमें पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने चिर प्रतिव्दी पाकिस्तान को 228 रन से शिकस्त दी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम को 41 रन से शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।यह भारतीय टीम का 10वां फाइनल मुकाबला होगा। इसके पहले भारतीय टीम ने साल 2018 में फाइनल मुकाबला खेला था तब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को पटखनी देकर 7वीं बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।