क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की राइवलरी सबसे बड़ी और प्रसिद्ध राइवलरी मानी जाती है। इन दोनों टीमों के मैच देखने के लिए फैंस हमेशा इंतजार करते हैं। दोनों टीमों के मैच में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो हमेशा के लिए यादगार ऐतिहासिक बन जाता है। कुछ ऐसा ही आनोखा और रोचक दृश्य एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। जिसे क्रिकेट के फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे।
पंखे से सूखाया पिच को
रविवार को एशिया कप के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने थी। यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा। इस मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत (India) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आयी। लेकिन टीम इंडिया 24.1 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर पायी। इसके बाद बारिश आ गई और मैच रूक गया।इसके बाद लगातार बारिश होती रही। इस बीच एक – दो बार बारिश रूकी भी लेकिन मैदान काफी गीला हो गया। जिसको सूखाने के लिए ग्राउंड्मैन ने कई अनोखे प्रयास किए। इस दौरान ग्रांउड्समैन पिच को पंखे से सूखाते हुए नजर आए। जिसे लाइव टीवी पर भी दिखाया गया। इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान हो गया। ऐसा दृश्य क्रिकेट के मैदान पर पहली देखा गया। जिसे अब कोई क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूल पाएगा।
सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड
मैच में हुई यह आनोखी सिर्फ टेलीविजन तक ही सीमित नहीं रही। यह सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर पंखे से पिच को सूखाने की फोटो काफी वायरल हुई। इस घटना पर फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ ने कहा कि क्रिकेट में पिच को सूखाने के लिए ऐसे प्रयोग होते रहते हैं तो वही कुछ ने इसको बोर्ड और ग्राउंड्मैन की लापरवाही बताया।
https://twitter.com/152_zero/status/1700924215187452125?t=FTuJEe4A6sxZtZKKNpNLqw&s=19
https://twitter.com/aestheticayush6/status/1700887281681494339?t=FTuJEe4A6sxZtZKKNpNLqw&s=19
#INDvPAK
— 🇮🇳 رومانا (@RomanaRaza) September 10, 2023
Ground Staff Pitch pic.twitter.com/CXTGRGrnAS