मोहम्मद सिराज बने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज, एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का मिला लाभ

Amit Rajput

बुधवार को आईसीसी की नयी रैकिंग जारी की गई। इस रैकिंग में भारत के तेज मोहम्मद सिराज को एशिया कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने का लाभ मिला। उन्होंने इस प्रदर्शन के 8 स्थान की छलांग लगाते हुए नंबर एक का स्थान हासिल किया। उन्होंने साल में दूसरी बार यह मुकाम हासिल किया। साल की शुरुआत में भी वें एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज थे।

Mohammed Siraj

फाइनल में हासिल किए थे 6 विकेट

बीते दिनों एशिया कप के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका की टीम से हुआ था। उस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने जमकर आग उगली थी। उन्होंने 8 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने उस मैच में एक ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे। वें यह कारनामा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज थे।उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें छह स्थानों का फायदा हुआ। उन्हें नयी रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाने और हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिशेल स्टार्क से आगे निकलने में मदद मिली। मुजीब उर रहमान और राशिद खान की अफगान स्पिन जोड़ी भी अपनी रैंकिंग में सुधार करके क्रमश: नंबर 4 और नंबर 5 पर पहुंच गई।

बल्लेबाजों की रैकिंग में हुआ सुधार

वही आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बदलाव हुए। हेनरिक क्लासेन वनडे बैटिंग रैंकिंग में 20 स्थान छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय रैकिंग है।इसके अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम अब भी आईसीसी रैकिंग में नंबर 1 स्थान पर काबिज है। उनके बाद भारत के शुभमन गिल कुल 814 रेटिंग अंकों के साथ अब भी नंबर 2 स्थान पर काबिज हैं। वही न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाने वाले डेविड मलान 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली टाॅप अन्य भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।