Khatron ke Khiladi का 14 वा सीज़न जल्द होगा शुरू, नज़र आएंगे ये सदस्य

Anjali Tiwari

Khatron ke Khiladi (KKK14)

Khatron ke Khiladi: मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो जल्द ही वापसी करने वाला है. बता दें कि इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. शो‌ कब से शुरू होगा इसकी कोई अधिकारिक जानकारी तो नहीं प्राप्त हुई है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट को लेकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बना दें कि हाल‌ ही में रोहित शेट्टी इस शो के कंटेस्टेंट के सिलेक्शन के लिए Bigg Boss 17 में भी गए थे. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि कौन सा सदस्य इस सीज़न में नज़र आ सकता है –

Khatron ke Khiladi

Khatron ke Khiladi में नज़र आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स

Khatron ke Khiladi एक मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो है और इसमें दर्शको को फुल आन इंटरटेनमेंट देखने को मिलता है. इस शो में एक से बढ़कर एक पॉपुलर लोग देखने को मिलते हैं. इस शो के लिए इन कंटेस्टेंट्स के नामो की चर्चा सोशल मीडिया पर है. इस शो को लेकर बिग बॉस में नज़र आ चुके एलवीश यादव (Elvish yadav), निल भट्ट (Neil Bhatt) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के नाम भी सामने आ रहे है.

मुनव्वर फारूकी

Bigg Boss 17 के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) का नाम भी इसमें शामिल हो सकता है. क्योंकि मुनव्वर फारुकी रियलिटी शो में काफी हिस्सा लेते रहते है और उनके फैंस भी उनको खतरों के खिलाडी शो में देखना चाहते है.

Khatron ke Khiladi

अभिषेक कुमार

हाल ही में khatron ke Khiladi के प्रमोशन के लिए रोहित शेट्टी Bigg Boss 17 में भी गए थे, जिसमें उन्होंने ये शो बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार को ऑफर किया था. हालांकि अभिषेक कुमार ने इसके लिए मना नहीं किया था , लेकिन इसकी पुष्टि भी नहीं हुई है.

Khatron ke Khiladi

ईशा मालवीय

इसके अलावा Khatron ke Khiladi में बिग बॉस 17 में नज़र आ चुकी ईशा मालवीय भी नज़र आ सकती है. बता दें कि बिग बॉस 17 से में ईशा मालवीय ने अपने लव लाइफ को लेकर बहुत सुर्खियां भी बटोरी थी. लेकिन अब ईशा मालवीय खतरों के खिलाड़ी के लिए हां करती है या नहीं यह तो बाद में ही पता चलेगा.

नील भट्ट

हाल ही में बिग बॉस 17 में अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ नज़र आ चुके अभिनेता नील भट्ट भी Khatron ke Khiladi में नज़र आ सकते हैं. बता दें कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा ने Khatron ke Khiladi 13 में हिस्सा लिया था. अब नील भट्ट भी इस शो नज़र आते हैं या नहीं यह तो बाद में ही पता चलेगा. हालांकि दर्शकों इस शो का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 के विनर मुनव्वर फारूकी पर भड़की मन्नारा चोपड़ा,कहा -” पब्लिक में माफ़ी चाहिए…”