7 Seater Car : गाड़ी खरीदने का सपना सभी का होता है लेकिन यह सपना पूरा करने में उन लोगों को ज्यादा तकलीफ होती है जिनके परिवार बहुत बड़ा होता है। बड़े परिवार होने के कारण उनको गाड़ी भी बड़ी चाहिए होती है, जिसमें सीट ज्यादा हो तो ऐसे में सब की नजर जाती है 7 सीटर गाड़ियों पर। लेकिन 7 सीटर गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती है जिसे खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो 5 सीटर की कीमत में 7 सीटर की गाड़ी दे रही है चलिए आपको आगे बताते हैं आखिर कौन सी है वो गाड़ी!
Maruti Ertiga कर रही बड़े परिवारों का गाड़ी खरीदने का सपना पूरा!
कम कीमत में 7 सीटर गाड़ी उपलब्ध कराने का सपना पूरा कर रही है मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga)। आपको बता दे, भारत की इस सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV की शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपए है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह कीमत लगभग Brezza (8.29-14.14 लाख रुपए) के बराबर है, जो 5-सीटर एसयूवी है और केबिन में कम जगह देती है। इतना ही नहीं दोनों में इंजन भी एक जैसा है।
Maruti Ertiga में है फ्यूल के कई सारे वेरिएंट!
अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का विकल्प भी उपलब्ध है। इसका इंजन पेट्रोल पर 103 PS पावर और 136.8 Nm टॉर्क जबकि CNG किट पर 88 PS पावर और 121.5 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
माइलेज भी है जबरदस्त!
हालाँकि इंजन के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं – एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक, सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है। यह पेट्रोल पर 20.51 किमी प्रति लीटर और सीएनजी पर 26.11 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
Maruti Ertiga में मिल रहें ढेरों फीचर्स
- 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स)
- क्रूज नियंत्रण
- ऑटो हेडलैम्प्स
- ऑटो एसी
- पैडल शिफ्टर्स
- 4 एयरबैग
- एबीएस ईबीडी के साथ
- ब्रेक असिस्ट
- रियर पार्किंग सेंसर
- ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज
- ESP के साथ हिल होल्ड कंट्रोल