सारा अली खान के साथ रात में हुई घटिया हरकत, मुंह दिखाने लायक भी नहीं बची सारा 

Nitin

सारा अली खान अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। इस अवसर पर खूबसूरत अदाकारा उन सभी का शुक्रिया अदा करती नजर आ रही हैं, जिन्होंने उन्हें इस फिल्म के लिए बधाई संदेश भेजे हैं। विक्की कौशल के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया है और एक्ट्रेस अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश नजर आ रही हैं। वहीं आधी रात को सैफ अली खान की लाडली के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लोगों की नजरों से बचकर अपनी कार तक भागकर जाना पड़ा और सारा अली खान के इस व्यवहार को देखकर उनके चाहने वाले भी उन्हें देखते रह गए। चलिए आपको बताते हैं कि सारा अली खान एयरपोर्ट से अपनी कार तक क्यों भागीं?

 

मुंह छुपाकर भागती दिखी सारा अली खान

b61cf376be14b8271b718a78bb032bd1fae0fa92c3a33a373628b0567c3cf78a.0

बता दे कि सारा अली खान बॉलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनसे लोगों की नजरें नहीं हटती। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है और यही वजह है कि सारा अली खान जहां भी जाती हैं मीडिया से रूबरू होती नजर आती हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर जब मीडिया कर्मियों ने सारा से बात करने की कोशिश की तो वह लोगों को इग्नोर कर भागने लगी और अपनी कार में बैठ गई। यूं तो सारा अली खान हमेशा से ही अपने अच्छे व्यवहार के लिए जानी जाती रही हैं, मगर लोगों को उनका यह व्यवहार बिल्कुल भी समझ नहीं आया।

 

इस वजह से भागकर बैठी थी सारा अली खान 

e49f6a6b362bfbe2700231e93a8a588ea441f8ae5fd84d0598480361d71dbd58.0

आपको बता दे कि सारा अली खान बहुत ही अच्छे तरीके से मीडिया से मिलती हैं, मगर एयरपोर्ट पर उनके हालिया व्यवहार के पीछे की वजह कोई नहीं समझ पाया हैं। कई लोगों को लगता है कि फिल्म के सुपरहिट होते ही सारा अली खान में घमंड आ गया हैं, परंतु आपको बता दें कि सारा अली खान के जल्दी निकलकर गाड़ी में बैठने की दो बड़ी वजहें थीं। पहला कारण यह था कि सारा अली खान अपने पूरे दिन के शेड्यूल से बहुत थकी हुई थीं और इसलिए वह मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं करना चाहती थीं और दूसरा कारण यह था कि अभिनेत्री को अपने घर जल्दी पहुंचना था, क्योंकि उन्हे पिता सैफ अली खान उनका इंतजार कर रहे थे, जिसके चलते सारा अली खान भागकर अपनी कार में बैठ गईं।