Kajol पर टूटा दुखों का पहाड़, उनका ये करीबी हो गया है अस्पताल में भर्ती

Nitin

काजोल (Kajol) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं जिन्हें आज हर कोई बहुत अच्छे से जानता है। उन्होंने अब तक बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसके चलते हर कोई उन्हें और उनकी फिल्मों को खूब पसंद करता है। वैसे काजोल अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन आपको बता दें कि आज काजोल अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में नहीं हैं बल्कि आज वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं क्योंकि हाल ही में काजोल के एक बेहद करीबी दोस्त को लेकर बुरी खबर सामने आई है जो इन दिनों खबरों में है। हर कोई इसी बात पर चर्चा करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि काजोल की एक बेहद करीबी दोस्त की हालत इस वक्त काफी खराब हो गई है, जिसकी वजह से काजोल काफी परेशान नजर आ रही हैं, जिसकी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं।

काजोल इस वक्त काफी परेशान नजर आ रही थीं

5ee2fa3b1b1860b774a53519574ab27c18f9bf7c7bbfaf14520dae22d6c82e51.0

काजोल इन दिनों मीडिया में काफी चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि काजोल की हालत इस समय काफी खराब दिख रही है जिसके चलते अब काजोल काफी चिंतित नजर आ रही हैं और अब यह महत्वपूर्ण। ये हर किसी को जानना जरूरी है। अगर ऐसा कहा जा रहा है कि काजोल के किसी बेहद करीबी की हालत इस वक्त काफी खराब हो गई है तो आपको बता दें कि इस वक्त काजोल की बेहद खास कही जाने वाली मां की हालत काफी खराब बताई जा रही है। समय। इसके चलते अब काजोल भी काफी दुखी नजर आ रही हैं, जिसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

काजोल की मां ने माना कि उनकी हालत हो गई है काफी खराब

0183922cc28a21982c4a7223390e9f5805036f1826fd7ce891825bd8889c7a6d.0

काजोल इस समय काफी दुखी नजर आ रही हैं क्योंकि जैसा कि आप देख सकते हैं हाल ही में खबर मिली है की मां की हालत इस समय काफी खराब दिख रही है जिसके चलते हर कोई काजोल को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहा है। मैं आपको बता दूं। काजोल की मां तनुजा को मुंबई के जुहू में भर्ती कराया गया है और अब उनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है। आपको बता दें कि तनुजा 80 साल की हैं और इस उम्र में उनकी हालत इतनी खराब है। ये बहुत ही आम बात बताई जा रही है लेकिन आपको बता दें कि काजोल की मां की हालत जल्द ही बेहतर हो जाएगी और अब हर कोई यही दुआ करता नजर आ रहा है कि काजोल की मां जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौट आएं।