Mukesh Ambani पर टूटा दुखों का पहाड़, रो रहे है अनिल अंबानी फूट-फुटकर

Nitin

आज भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को किसी की पहचान की जरूरत नहीं है, उनकी अपनी एक पहचान है जिसके लिए वह अक्सर मीडिया में खबरों में नजर आते हैं, उनका पूरा अंबानी परिवार भी अक्सर मीडिया में खबरों में नजर आता है। अंबानी परिवार मीडिया में इसलिए चर्चा में है क्योंकि हाल ही में खबर सामने आई है कि मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिसमें अब सभी डूब रहे हैं और काफी दुखी नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खबर के बाद अंबानी परिवार को बड़ा झटका लगा है जिसके चलते अब हर कोई इस खबर पर चर्चा करता नजर आ रहा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। ऐसा कहा जा रहा है कि सभी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

अंबानी परिवार के सभी सदस्य काफी दुखी नजर आ रहे

281d4ca5ccafcbc94cce83777be1bf208522ad7678b986514ef9f0308fac9e60.0

जब बात अंबानी परिवार की आती है तो हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। ऐसे ही हाल ही में जो खबर सामने आई है उसमें हर कोई उनके बारे में बहुत कुछ जानना चाहता है तो आपको बता दें कि इस समय हर कोई काफी दुखी नजर आ रहा है। इसका एक कारण है, वैसे ही इस समय हर कोई काफी परेशान नजर आ रहा है, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी जो लगातार नए बिजनेस में हाथ डालते नजर आ रहे हैं, उन्हें इन दिनों काफी सफलता मिल रही है, जिसका कारण लोग हैं बहुत खुश। वो भी उनकी महिमा को देखते रहते हैं लेकिन अब उनकी किस्मत बदल रही है। बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी को रिलायंस के कुछ शेयर बेचेंगे और यह सब उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की वजह से हो रहा है। इसके साथ ही बताया गया है कि अनिल अंबानी अब रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपने शेयर हिंदुजा ब्रदर्स को बेच रहे हैं।

भाई की वजह से मुकेश अंबानी को बेचने पड़ेंगे ये शेयर

2e81796deede8bf1df44d67df5afaa2b09057d5a6faa2275267debd2b41644cd.0

मुकेश अंबानी इस समय काफी परेशानी से गुजर रहे हैं क्योंकि खबर आई है कि उन्हें अपने शेयर बेचने पड़ेंगे, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है वहीं बताया जा रहा है कि हिंदुजा परिवार रिलायंस के शेयर खरीद रहा है, जिससे उद्योगों को भारी नुकसान होने वाला है। बताया जा रहा है कि जिस हिंदुजा परिवार को वे अपने सारे शेयर दे रहे हैं, वह सबसे अमीर परिवारों में से एक है, जिसके पास बहुत पैसा है और वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीद सकता है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ उनका जो समझौता है वह 94000 करोड़ रुपए का है। अब अनिल अंबानी की वजह से इतना बड़ा नुकसान झेलने वाले हिंदुजा परिवार को इतनी बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी, बस यही एक वजह है जिससे अंबानी परिवार इस वक्त काफी परेशान है।