Aadhaar Card: आधार कार्ड से फिंगर प्रिंट चुराकर खाली कर रहे लोगों के अकाउंट, बचने के लिए करे ये काम!

Simran

Aadhaar Card Safety Tips: किसी भी मामूली से महत्वपूर्ण काम के लिए आधार कार्ड की डिटेल्स डिटेल्स जमा करवाना बहुत जरूरी होता है। और एक जब आपके आधार कार्ड की डिटेल्स किसी के पास जाती है तो उसके बाद आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किस रूप में किया जा सकता है इसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा। आधार कार्ड (Aadhaar Card Fraud) की डिटेल्स चुराकर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। साइबर ठग बायोमेट्रिक जानकारी चुराकर ग्राहक के बैंकों से पैसे निकाल लेते हैं। बीते कुछ महीने में ऐसी बहुत सारी घटनाएं सामने आई हैं इसलिए आप सिर्फ यह एक काम करके खुद को फ्रॉड से बचा सकते हैं। बता दे, इसके लिए आपको घर बैठे अपने बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट को आधार कार्ड से लॉक करना पड़ेगा। बता दे, आप घर बैठे अपने बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट को आधार कार्ड से लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे अपने आधार की जानकारी को सुरक्षित रखा जाए।

आधार कार्ड से होने वाले धोखाधड़ी से रहे सावधान!

aadhar

UIDAI गोपनीयता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए नागरिकों को आधार नंबर लॉक और अनलॉक करने की अनुमति देता है। एक बार नंबर लॉक हो जाने के बाद इसका इस्तेमाल करके इसे वेरिफाइड नहीं किया जा सकता है। इसके बजाय प्रमाणित करने के लिए वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूआईडीएआई के अनुसार, इससे आधार नंबर का गलत इस्तेमाल होने से रोका जा सकता है।

SMS से लॉक करें आधार कार्ड!

811960 e aadhar copy

सबसे पहले GETOPT स्पेस आधार नंबर लिखें और 1947 पर भेज दें।इसके बाद 6 अंकों का ओटीपी आएगा।

अब लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए LOCK UID स्पेस आधार नंबर स्पेस ओटीपी लिखकर 1947 पर भेज दें।

इसके बाद कंफर्मेशन का एसएमएस आएगा।

वेबसाइट से ऐसे करें आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक!

1136708 aadhaar update

यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।

My Aadhaar सेक्शन में जाएं और आधार सर्विसेज पर क्लिक करें।अब लॉक/अनलॉक पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर सेंड ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें।

अब ओटीपी दर्ज करें। फिर आपको बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प मिलेगा।

लॉक पर क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा।