Abhishek Bachchan का था इन लड़कियों के साथ चक्कर, Aishwarya Rai को आज भी खटकती है ये बात

Nitin

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी को आज के समय में हर कोई बहुत अच्छे से जानता है। यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी जोड़ी है। जिसे आज हर कोई बहुत पसंद करता है। अक्सर हर कोई इनके बारे में चर्चा करता नजर आता है। दोनों को एक साथ देखकर हर कोई उनकी खूब तारीफ करता नजर आता है। वहीं आजकल अभिषेक बच्चन मीडिया में चर्चा का हिस्सा हैं क्योंकि हाल ही में उनके एक किस्से को लेकर यह खबर सामने आई है। जिंदगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या से शादी से पहले कई अभिनेत्रियों के साथ रिश्ता रह चुका है। इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा काम किया है जिसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है।

इस अभिनेत्री से था अभिषेक बच्चन का खास रिश्ता

a43b3581dd5c53666f4cf8311322e851b14173793aacb0847801ab261eb7cea1.0

अभिषेक बच्चन आजकल मीडिया में काफी चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में खबर सामने आई है कि ऐश्वर्या से शादी करने से पहले अभिषेक बच्चन का कई अभिनेत्रियों के साथ रिश्ता था, जिनमें से एक अभिनेत्री वो भी थी जिससे उनकी सगाई भी हो चुकी है और दोनों का नाम एक साथ काफी बार जोड़ा जा चुका हैं। वह एक्ट्रेस थी करिश्मा कपूर जिन्हें अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन बेहद पसंद करती थीं और उनकी शादी अपने बेटे से कराना चाहती थीं, मगर ऐसा नहीं हो सका और उनकी शादी ऐश्वर्या राय से करा दी गई। अब इसके अलावा अभिषेक बच्चन का नाम एक और अभिनेत्री के साथ जुड़ चुका है।

करिश्मा कपूर के अलावा अभिषेक बच्चन का इस एक्ट्रेस से था खास रिश्ता

f93275272b00a08cc95b3c9dc63b9ba26cd16f12be9913d1467cfdbf0946a926.0

अभिषेक बच्चन का नाम ऐश्वर्या से शादी से पहले करिश्मा के साथ जुड़ चुका है, जिसकी वजह से इन दोनों की काफी चर्चा हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि करिश्मा के अलावा अभिषेक बच्चन का नाम किसी और एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है। आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन का नाम रानी मुखर्जी के साथ भी जुड़ चुका है, जिनके साथ उनका नाम काफी समय से जोड़ा जा चुका है। दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे, मगर तभी एक फिल्म में रानी का अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के साथ किसिंग सीन आया, जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने रानी से दूरी बना ली।