Bigg Boss 17:मन्नारा पर भड़के अभिषेक,खानजादी पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा कहा….

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन कुछ ना कुछ धमाकेदार होता ही रहता है.हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस ने खानजादी को खुद ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. वहीं अनुराग डोभाल के आरोपों से भड़के बिग बॉस ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद से उन्होंने शो छोड़ने की जिद पकड़ ली है.वह लगातार शो छोड़ने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी बिग बॉस ने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है. इसी बीच घर में नॉमिनेशन टास्क में काफी कुछ बवाल देखने को मिला.

बिग बॉस ने खानजादी को किया नॉमिनेट

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला.नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने खानजादी को भी सीधे-सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. साथ ही ये कहा कि उन्हें किसी और को नॉमिनेट करने का अधिकार भी नहीं होगा. बिग बॉस ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनके मुताबिक, खानजादी हर किसी के पास जाकर नॉमिनेशन की भीख मांग रही थीं.

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 में नॉमिनेशन टास्क हुआ चेन में

शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस (Bigg Boss) नॉमिनेशन की प्रक्रिया अनाउंस करते हैं.गार्डन एरिया में एक बाइक रखी होती है, जिस पर बिग बॉस अनुराग को बैठने के लिए कहते हैं. अनुराग पहले से ही नॉमिनेटेड हैं.सबसे पहले बाइक की आवाज आएगी और अनुराग उस सदस्य का नाम बताएंगे, जिसे वह घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे. साथ ही वजह भी बताएंगे. जिस सदस्य का नाम लेंगे, वो बाइक से बंधी हैंड बाइक पर आ जाएगा. अगले राउंड में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट दूसरे किसी ऐसे सदस्य को नॉमिनेट करेगा, जिसे वह अपने साथ हैंड बाइक पर देखना चाहता है.नॉमिनेशन प्रकिया खत्म होने के बाद बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि इस हफ्ते अनुराग, रिंकू, विक्की, नील, अंकिता, मन्नारा, अरुण और खानजादी नॉमिनेशन में है. खानजादी और अनुराग को बिग बॉस ने सजा के तौर पर खुद ही नॉमिनेट किया था.

Bigg Boss 17

मन्नारा और अभिषेक में हुआ झगड़ा

अभिषेक मन्नारा से कहते हैं कि वह अपना दिमाग सही रखें और उनसे बदतमीजी से बात न करें. अभिषेक ने मन्नारा से कहा था कि वह अंदर जा रही हैं तो दही का डिब्बा उठाकर अंदर ले जाएं. लेकिन मन्नारा कह देती हैं कि अभी मेरा दिमाग ठीक नहीं है. बाद में बात करना.अभिषेक का कहना था कि मन्रारा की टोन उनके साथ ठीक नहीं थी. मन्नारा तब बुरा लगता है जब उन्हें पता चलता है कि मुनव्वर भी उन्हें ही गलत मान रहे हैं.वह उठकर मुनव्वर से इस बारे में पूछने चली जाती हैं, और वहां भी अभिषेक से उनकी लड़ाई होती है. मन्नारा, अभिषेक को गाली देती हैं. अभिषेक को गुस्सा आता है और वह मन्नारा से लड़ने लगते हैं और कहते हैं कि वह उन्हें गाली न दें, जाकर अपने मम्मी-पापा को बोलें. दोनों के बीच खूब झगड़ा होता है. मुनव्वर बचाव करने आते हैं तो अभिषेक उनसे बहस करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन में फूटा बम,नील और अंकिता की हुई गंदी लड़ाई