Akshay Kumar की साली के आगे पूरे बॉलीवुड की हसीनाएं है फेल, जाने कैसी दिखती है उनकी साली

Nitin

Akshay Kumar Hot Sister In Law Photo : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के बहुत ही टैलेंटेड एक्टर में से एक है उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। अक्षय कुमार ज्यादातर अपने देशभक्ति, एक्शन फ़िल्में और कॉमेडी फिल्मों के लिए प्रचलित है। अक्षय कुमार किसी नेपोटिज्म का हिस्सा ना होकर एक स्ट्रगलिंग एक्टर रहे हैं, जिन्हें आज के समय में सभी खिलाड़ी के नाम से भी जानते हैं। वहीं बात करें अक्षय कुमार की नागरिकता की तो वो भी अब भारतीय हो गई है। उनकी ओएमजी 2 (OMG 2) सुपर हिट साबित हुई है। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी कर कर अपना घर बसा लिया है। ट्विंकल खन्ना खूबसूरत हसीना तो है लेकिन अक्षय कुमार की साली किसी अप्सरा से कम नहीं है।

बॉलीवुड की अप्सरा थी अक्षय कुमार की साली!

rinke khanna

अक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ से सभी भली-भांति परिचित है कि उन्होंने रवीना टंडन (Raveena Tandon) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का दिल तोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना के साथ शादी की थी। उस समय ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक थी। लेकिन बात करें अक्षय कुमार की साली की जिनका नाम रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) है, उन्होंने भी बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और अपनी खुद की पहचान भी बनाई थी। लेकिन एक दौर ऐसा आया जब रिंकी खन्ना की लगातार 5 फिल्में फ्लॉप हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और साल 2002 में अमेरिका के नमी उद्योगपति समीर सरण (Sameer Saran) से शादी कर अमेरिका शिफ्ट हो गई।

अक्षय कुमार की साली अमेरिका में जी रही खुशहाल जीवन!

IMG 20230824 191954

अक्षय कुमार की साली रिंकी खन्ना ने अमेरिका के उद्योगपति समीर से शादी करने के बाद खुद को फिल्मों से और बॉलीवुड से काफी दूर कर लिया है और अमेरिका ही शिफ्ट हो गई थी। जिसके बाद अब काफी सालों बाद रिंकी खन्ना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है बता दे रिंकी खन्ना की दो बेटियां हैं जिनके साथ वो अमेरिका में बहुत खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं। साथ ही अपने पति के साथ भी काफी समय बिताती है,उन्होंने अपनी जिंदगी को एक सुशील धर्मपत्नी बनाने में लगा दिया जिसकी सभी जमकर तारीफ कर रहे है।