Apple iPhone 15 पर धमाकेदार ऑफर, केवल इतने हजार में ले जाए अपने घर!

Simran

Apple iPhone 15 : एप्पल हर साल अपना नया iPhone लॉन्च कर के धमाका करती है। इस साल भी एप्पल ने अपना iPhone 15 लॉन्च कर दिया है जिसके पीछे पूरी दुनिया पागल है। लोग इसे खरीदने के पीछे इतने पागल हो गए है कि ये फोन ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। अब इसका फायदा उठाकर कुछ लोग इस फोन को दोगुनी कीमत में बेच रहे हैं और लोग खरीद भी रहे है। लेकिन सबके पास इतने पैसे नहीं होते कि Apple iPhone 15 जैसे महंगे फोन को खरीद सके। इसलिए आज हम आपको एक खुशखबरी देते हैं। आप इस फोन को महज 5,000 रुपए देकर अपने नाम पर रजिस्टर करा सकते हैं। मात्र 5,000 में आप iPhone 15 को कैसे अपना बना सकते है ये जानने के लिए पूरा पढ़े!

अब लाखों में नही केवल हजारों में खरीद सकेंगे iPhone!

iphone 15 084541573

Apple iPhone लेने की चाहत सबकी होती है लेकिन इसे खरीदना सबके बस की बात नही, क्योंकि इसकी कीमत ही इतनी अधिक होती है जिसे सुनके सबके पसीने छूटने लगते है। बस इसी कारण से iPhone सिर्फ गरीब ही खरीद सकते है और मिडिल क्लास वालों का iPhone खरीदना सिर्फ एक सपना बनके रह जाता है। लेकिन अब आप सिर्फ 5,000 रुपए में भी iPhone को अपने नाम रजिस्टर करवा सकते हैं। Apple के इस iPhone का नाम iPhone 15 है जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। लेख में आगे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Apple के इस iPhone 15 को 5 हजार रुपए तक में खरीद सकते हैं।

Apple के iPhone 15 को केवल 5,000 में कैसे करे अपने नाम?

WRS2DBMZUZP3PHQWTBYVLUJF3Y

Apple कंपनी इस समय मीडिया में सुर्खियों में है क्योंकि हाल ही में Apple ने ब्रांड न्यू iPhone 15 फोन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन आप इसे अब महज 5,000 रुपए देकर अपने नाम पर रजिस्टर करा सकते हैं। इस खबर की बात करें तो Apple ने अपने iPhone की बुकिंग राशि केवल 5,000 रुपए रखी है, जिसके चलते आप केवल 5,000 रुपए देकर iPhone 15 बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस iPhone 15 Pro Max की कुल कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए है। जिसे खरीदना मिडिल क्लास वालों के लिए आसान नहीं है।