Amitabh Bachchan ने बॉलीवुड की इस फेमस हीरोइन को रख लिया था अपने घर, जाने पूरी सच्चाई!

Nitin

पूरे बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन जैसा रईस और मशहूर आदमी कोई और नहीं है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में अपनी एक्टिंग के दम पर तो अपना जलवा बनाया ही है साथ ही साथ खूब सारा पैसा भी बनाया है। अमिताभ बच्चन के प्रॉपर्टी की बात करें तो मुंबई से लेकर दिल्ली तक उन्हें प्रॉपर्टी की कोई कमी नहीं है, और वह अपने प्रॉपर्टी से काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है जिसमें अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रॉपर्टी एक मशहूर एक्ट्रेस को रेंट पर दिया था जिसका रेंट वो लाखों में लेते थे।

अमिताभ बच्चन की किराएदार थी मशहूर हीरोइन

pjimage 1566288267

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपनी जुहू बीच वाली प्रॉपर्टी सरकार को किराए पर दे दी थी। बिग बी ने इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को किराए पर दे दिया था। एसबीआई बैंक ने अमिताभ बच्चन को 12 महीने का एडवांस किराया भी पकड़ा दिया, जो करोड़ों में बताया जा रहा है। बिग बी की एक और प्रॉपर्टी की कहानी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के फ्लैट में किराए पर रहती थी। उस हीरोइन ने इस फ्लैट को पूरी सिक्योरिटी फीस दी थी और हर महीने लाखों का किराया भी देती थी।

इस मशहूर हीरोइन से 10 लाख रुपए किराया लेते थे अमिताभ बच्चन

Movies rejected by Kriti Sanon

हम जिस मशहूर एक्ट्रेस की बात कर रहे वह कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन ही है। जी हां, कृति सेनन अमिताभ बच्चन की किरायेदार थीं। अमिताभ बच्चन ने 2020 में मुंबई के अंधेरी में 31 करोड़ में एक डुप्लेक्स लक्जरी फ्लैट खरीदा था जो निर्माणाधीन था। उन्होंने इस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन 2021 में करवाया था। कृति सेनन करीब डेढ़ साल पहले इस फ्लैट में किराएदार थीं, उन्होंने 2 साल के लिए एग्रीमेंट साइन किया था, जिसके लिए उन्होंने सिक्योरिटी के तौर पर 60 लाख रुपये बिग ब को दिए थे और 10 लाख रुपये हर महीने रेंट देती थीं।