Amitabh Bachchan की ये भतीजी लगती है स्वर्ग की अप्सरा, खूबसूरती के मामले में देती हैं Aishwarya Rai को भी मात

Nitin

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी के महानायक के रूप में जाना जाता है। 80 साल की उम्र के बाद भी जब लोग इस महान अभिनेता को बड़े पर्दे पर देखते हैं, तो उनकी खूब तारीफ करते नजर आते हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन अपने पारिवारिक रिश्तों की वजह से भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और सभी का मानना है कि अमिताभ बच्चन के घर में अगर कोई सबसे खूबसूरत है, तो वह उनकी खूबसूरत बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) हैं। हर कोई मानता है कि अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत हैं कि इस समय बॉलीवुड में उनसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं है, मगर आपको बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन की बहू से भी ज्यादा खूबसूरत हसीना की एक तस्वीर सामने आ रही है,जो रिश्ते मैं अमिताभ बच्चन की भतीजी लगती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं अमिताभ बच्चन की भतीजी, जिनकी खूबसूरत अदाओं ने सबको दीवाना बना दिया है और लोग उन्हें ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत बता रहे हैं।

 

ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं नैना बच्चन (Naina Bachchan)

7e18b40ce4f73137716984cb29443e2d1ac719551d2f25138ef8987b42105da6.0

वैसे तो अमिताभ बच्चन अपनी खूबसूरत बहू की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, मगर हाल ही में जब लोगों ने नैना बच्चन को देखा, तो लोग ऐश्वर्या को भूल कर नैना बच्चन की खूबसूरती की तारीफ करने लगे। इस मौके पर सभी का कहना है कि नैना बच्चन के सामने ऐश्वर्या राय भी फीकी हैं। बता दें कि नैना बच्चन ने मशहूर बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर से शादी की है और उनके साथ शानदार जिंदगी जी रही हैं।

 

नैना बच्चन अमिताभ बच्चन के भाई की बेटी हैं

239d317b3d77f234c5b8a457afe2b57181b9cc7cde0f3504e93c4bba2219ad36.0

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन के परिवार में लड़कियों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं है। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता नंदा ने भी कभी फिल्मों में कदम नहीं रखा। हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला है, जब अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ की खूबसूरत बेटी नैना बच्चन की तस्वीरें सामने आई हैं।

3ae5f2e40c58ccffde02cf9c452d8b09af88be5649c1d13b40656435a9d908f1.0

नैना की खूबसूरत तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है, मानो वह किसी फिल्म की हीरोइन हों। कुणाल कपूर से शादी करने के बाद भी नैना बच्चन ने अपनी मर्यादा का पूरा ख्याल रखा है और वह अपने पति के साथ समारोहों में तभी जाती हैं, जब उनके किसी रिश्तेदार के द्वारा आमंत्रित किया जाता है।