Anil Kapoor का आया इस हसीना पर दिल, छोड़ने वाले है अपनी पत्नी को

Nitin

अनिल कपुर (Anil Kapoor) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, उन्होनें अपनी बॉलीवुड में ऐसी पहचान बनाई है, जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है। 60 साल की उम्र में भी वह आज भी काफी जवान लगते है। हर कोई यही कहता है कि अनिल कपूर से ज्यादा बॉलीवुड में कोई और अभिनेता इतना फिट नहीं हैं और लोगों का यह कहना एकदम ठीक हैं। उनकी पत्नी ने उनका हर कदम पर साथ दिया है। अनिल कपूर के पारिवारिक रिश्ते हमेशा मजबुत रहे है, मगर अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि अनिल कपूर का अब दिल किसी और हसीना पर आ गया है। चलिए आपको बताते है कौन है वो हसीना जिसके बारे में अनिल कपूर ने यह बड़ी बात बोली है।

 

अनिल कपूर इस खूबसूरत हसीना के लिए छोड़ेगें अपनी पत्नी को

fotojet 29 1 168856785116x9 1 1024x576 1

बता दे कि अभी हाल ही में अनिल कपूर अपने ऐसे बयान की वजह से सुर्खियों में है, जो उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर दे दिया है। अनिल कपूर के बारे में सब यह बात कह रहे है कि वह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से बहुत प्यार करते हैं और वह कंगना के लिए अपनी पत्नी को भी छोड़ सकते हैं। पहली बार में तो लोगों को इस खबर पर यकीन नहीं हुआ है।

 

अनिल कपूर ने करण जौहर के शो में कहीं थी यह बात

when anil kapoor chose kangana ranaut to marry leaving his wife sunita karan johar had a quirky advice for the actress read on 001

आपको बता दे कि करण जौहर का कॉफी शो विवादों में रहा है। आज से कुछ समय पहले अनिल कपूर ने यहाँ बयान तब दिया था, जब वह कंगना के साथ इस शो में गए थे। जनता को इस शो में इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी और कई मजेदार सवालों के जवाब देते हुए अनिल कपूर ने दिए थे।

 

कंगना के लिए छोड़ देगें अपनी पत्नी को

whatsapp image 2021 12 20 at 1 40 38 pm

आगे बातों ही बातों में करण जौहर ने अनिल कपूर से यह पूछा कि वह किस बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए अपनी पत्नी को छोड़ देंगे। तब उन्होंने तुरंत ही कंगना रनौत का नाम लिया था। अनिल कपूर के इस बयान पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा हैं। जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।