Anushka Sharma बनने वाली है मां, जल्द दे सकती है खुशखबरी

Nitin

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक पावर कपल हैं। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। विराट और एक्स्ट्रा एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता हैं, जिसका चेहरा हमेशा छिपा रहता है। पिछले कुछ दिनों से एक्सक्लूसिव से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि मां शर्मा मां बनने वाली हैं। मीडिया के मुताबिक अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और यही वजह है कि एक्ट्रेस काफी समय से पैपराजी के कैमरे में कैद नहीं हुई हैं। अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक नया वीडियो सामने आया है। देखने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक नया वीडियो सामने आया है।

अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल

423ef7321948bb4bf25772e3c0d5d762c31b17f1349dabf4b96dc93dea8c4184.0

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे विरल भयानी ने अपनी तस्वीरों के साथ शेयर किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा किसी होटल के अंदर जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. ये वीडियो कब का है? अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि विराट और अनुष्का का यह वीडियो लेटेस्ट है, जिसमें एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं।

फैंस हुए खुश

d4cf859ec7ea0fe5328eb0d262faa3197ada1fa0df81a6fd92ab6f3995a6f887.0

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिर्फ एक फैन ने इस वीडियो को पुराना बताया है, लेकिन बाकी दर्शक इस वीडियो से काफी खुश हैं। इस यूजर ने लिखा है, ‘दूसरा विराट आने वाला है।’ एक फैन ने लिखा, ‘क्यों अफवाह? वह सच में प्रेग्नेंट हैं। भगवान कृपा करें।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘माशा अल्लाह नजर न लगे… महफूज रहे ये लोग।’