Royal Enfield के दीवाने है आप? तो ये 3 बाइक्स भारत में धूम मचाने को हैं तैयार

Simran

Royal Enfield: भारत में (Royal Enfield) हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है। Royal Enfield की मोटरसाइकिलें खासकर पहाड़ों में घूमने के शौकीन लोगों को पसंद आती हैं। कुछ लोग इनकी बाइक खरीदते हैं तो कुछ पहाड़ों में घूमने के लिए इसे किराए पर लेते हैं। Royal Enfield की Classic 350 मोटरसाइकिल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। ज्यादातर लोग इसी बाइक को खरीदना पसंद करते हैं। इसे कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक माना जाता है।

Royal Enfield upcoming new bikes

1x 1

अब कंपनी अपने चाहने वालों के लिए कुछ और नई मोटरसाइकिलें लाने की तैयारी कर रही है। ये नई मोटरसाइकिलें 350cc, 350cc और 650cc सेगमेंट में आ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मोटरसाइकिल साल 2024 के अंत तक बाजार में आ सकती है। आइए आपको Royal Enfield की आने वाली मोटरसाइकिल के बारे में बताते हैं।

1. Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450 1 1 jpg

रॉयल एनफील्ड बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लाने पर विचार कर रही है, जिसका नाम गुरिल्ला 450 होगा। इसे 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी बाइक्स के कॉम्पिटिटर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 में 17 इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं।

2. Classic 650 Twin

royal enfield classic 650 twin 1716123145283

रॉयल एनफील्ड की इस क्लासिक 650 ट्विन में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन मिल सकता है। यह इंजन 47bhp की अधिकतम पावर पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस मोटरसाइकिल को इंटरसेप्टर 650 और सुपर मेट्योर 650 के बीच रखा जा सकता है।

3. Bullet 650

cruiser 650657aba16f0ecc

इनके अलावा कंपनी जिस तीसरी मोटरसाइकिल को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है, उसका नाम रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को लोगों ने खूब पसंद किया था और इस मोटरसाइकिल की खूब बिक्री हुई थी।  इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब बुलेट 650 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग मोटरसाइकिल में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन हो सकता है। यह इंजन 47bhp की पावर पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।