लवकेश-एल्विश की दोस्ती पर अरमान मलिक ने उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Nitin

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इस वक्त लगातार सुर्खियों में हैं। शो को लेकर घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी बवाल देखने को मिल रहा है। हर कोई अपना गेम खेलता नजर आ रहा है। वहीं, उनका असली चेहरा नॉमिनेशन के वक्त सामने आता है। ऐसे में अब एक बार फिर से घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी नजर आ रही है। अब अरमान मलिक ने घर के लवकेश कटारिया को धोखेबाज बताया है। अरमान ने आखिर इतनी बड़ी बात क्यों कही, चलिए जानते हैं…

अरमान मलिक ने लवकेश को बताया धोखेबाज

IMG 20240713 WA0014

अरमान मलिक और विशाल पांडे को लेकर इस वक्त घर में काफी बवाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब अरमान ने एक और कंटेस्टेंट से पंगा ले लिया है। ये कोई और नहीं बल्कि लवकेश कटारिया है। अरमान ने लवकेश पर तंज कसते हुए कहा, ‘ये तो बिग बॉस का घर है, मैंने तो बाहर भी देखा है इसको , जब एल्विश यादव पर मुसीबत आई थी तो ये सारे ढूंढने से भी नहीं मिल रहे थे। दूर-दूर तक सर्चिंग में भी नहीं थे। ये उसका एल्विश बचपना है, जो इसके साथ है।’

लोगों ने अरमान को जमकर सुनाई खरी खोटी

IMG 20240713 WA0013

दरअसल, अरमान मलिक के इस कमेंट पर सोशल मीडिया बवाल मच गया है। एल्विश यादव और लवकेश कटारिया की आर्मी अरमान को अब जमकर ट्रोल कर रही है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘एल्विश सामने आओ और इस चिंदी चोर को जवाब दो, क्योंकि जवाब देना जरूरी है, वो भी पूरा टैग करके उसका नाम का साथ।’ एक ने लिखा, ‘अरे इसको एल्विश ने कॉल करके बताया था।’ इसके बाद एक यूजर ने लिखा, ‘तुमको बड़ा पता है एल्विश ऐसे ही भाई नहीं बोलता कटारिया को।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस पोस्ट पर आ रहे हैं और लोग अरमान को खरी खोटी सुना रहे हैं। ऐसे में जनता चाहती हैं कि एल्विश अरमान को फटकार लगाए