बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर ग्लोबली अपनी पहचान का छाप छोड़ने वाले शाहरुख खान को आज सभी कई नामों से जानते है। बॉलीवुड के बादशाह लंबे अरसे के बाद पठान फिल्म से कमबैक करते है और सारे रिकॉर्ड तोड़ देते है। एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जवान फिल्म के साथ बहुत जल्द पेश होने वाले हैं। बता दे, जवान फिल्म के चलते एक्टर फिलहाल।सुर्खियों में बनें हैं। इसी बीच फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अपना 15 मिनट का #asksrk सेशन फिर शुरू किया है। इस दौरान एक्टर से कई अजीब सवाल पूछे गए, जिसका जवाब किंग खान में बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया है।
शाहरुख खान को फसाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन निकला!

शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैंस से बातचीत करने लिए ट्विटर पर अपना #asksrk सेशन लेकर आ गए हैं। इस सेशन में लोगों ने शाहरूख खान से बहुत से अटपटे सवाल किए जिसका जवाब शाहरुख खान ने बड़े ही चालाकी से दे दिए।
एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल करते हुए पूछा ‘लड़की कैसे पटाए’। किंग खान को यूजर का ये सवाल एकदम पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि ‘ये पटाए-पटाए मत बोलो।
‘दूसरे यूजर ने पूछा क्या आपको घर में भी गर महीने बिजली का बिल आता है। इसका जबाव देते हुए किंग खान ने लिखा ‘हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है। उसकी से रोशनी होती है… बिल नहीं आता’।
एक अन्य यूजर ने सवाल कहा कि ‘सर जवान होने की एक उम्र होती है पर आपकी उमर तो बहुत ज्यादा हो गई है’ इसके शाहरुख खान बेहद मजेदार जवाब दिया।
और लिखा ‘अच्छा किया याद दिला दिया….एक और याद रखना…बेवकूफ होने की कोई उम्र नहीं होती….हा हा’। एक सवाल फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर भी आया।
यूजर ने पूछा ‘नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं?’ इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा कि ‘चुप करो! दो बच्चों की माँ है वो!! हा हा।’ इसके अलावा भी किंग खान ने कई सवालों के जवाब दिए।
पहली बार इस हीरोइन के साथ दिखेंगे शाहरुख खान

जवान फिल्म एटली द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा अहम भूमिका में रहेंगी। इसके अलावा साउथ एक्टर विजय सेतुपति भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ दीपिका पादुकोण का जबरदस्त कैमियो भी देखने को मिलेगा। जवान फिल्म में शाहरूख खान का लुक काफी हटके है बाकी फिल्म कैसी रहेगी यह जानने के लिए 7 सितंबर का इंतजार करना होगा जब यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी।