एक छोटी सी लड़की जिसने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना कदम एक डांसर के तौर पर रखा फिर अपनी एक्टिंग से सबका प्यार हासिल किया, पहले टीवी शोज में काम किया और सोशल मीडिया सेंसेशन बनी आज वो बॉलीवुड में धांसू डेब्यू कर चुकी हैं।
जी हां हम बात कर रहे है सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर (Avneet Kaur) के बारे में। अवनीत कौर मात्र 21 साल की है लेकिन उनका अनुभव इससे कई ज्यादा है। अवनीत कौर ने अपने टैलेंट के दम पर छोटी सी उम्र में ही बड़ा नाम और मुकाम हासिल कर लिया है।
अवनीत कौर ने ली बॉलीवुड में एंट्री
अवनीत कौर ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपने कदम जमा लिए है। बता दे, अवनीत कौर ने दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ “टीकू वेड्स शेरू” (Tiku Weds Sheru) फिल्म से अपना बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू कर लिया है। अवनीत कौर के इस प्रोजेक्ट के लिए फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट दे रहे है।
फिल्म के सक्सेस के बाद अवनीत कौर वेकेशन के लिए स्पेन निकल गई हैं और वही से अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटोस पोस्ट कर रही है। अवनीत कौर ने स्विमिंग पूल पर व्हाइट बिकनी पहन अपनी अदाओं को कैप्चर किया है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, देखे वायरल तस्वीरें।
स्विमिंग पूल के लिए अवनीत का व्हाइट बिकनी और ब्लू स्कर्ट में लुक काफी सेक्सी लग रहा है। अपने बोल्ड आउटफिट से अवनीत ने अपने फैंस के दिलों में तहलका मचा दिया है।
सेक्सी बूटी फ्लॉन्ट करती अवनीत कौर
इस तस्वीर में अवनीत कौर ने अपनी सेक्सी बैक फ्लॉन्ट कर सबको ढेर कर दिया है। अवनीत पूरी ब्लैकलेस है, सिर्फ एक डोरी ने उनके बैक को ढाका है। इस तस्वीर में अवनीत अपने बैक पर बने टैटू से सबको लट्टू कर रही हैं।
धूप से खूबसूरती छुपाती हुई अवनीत कौर
पूल के बीचों बीच अवनीत कौर ने अपने चेहरे को धूप से बचा रही हैं लेकिन सन किस्ड फोटो में अवनीत का कोई जवाब नहीं, धूप से उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए।
बालों से खेलती हुई अवनीत कौर
इस तस्वीर में अवनीत कौर अपने सुनहरे बालों से खेल रही है ये अदा सभी को बहुत पसंद आ रही है। सभी अवनीत की हॉटनेस देखकर उन्हें उर्फी से कंपेयर कर रहे है बल्कि अवनीत को उर्फी से बेहतर बता रहें हैं।
अवनीत कौर बनी जलपरी
अवनीत कौर इस कातिल पोज में किसी जलपरी से कम नहीं लग रही है। इस तस्वीर में लोग उनके परफेक्ट फिगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सन बाथ लेती अवनीत कौर
इस तस्वीर में अवनीत कौर को सन बाथ लेते देखा जा सकता है साथ ही वो अपना किलर टैटू फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही है। बता दे, अवनीत कौर सोशल मीडिया स्टार हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 32.9 मिलियन फोलवर्स है।