Avocado Toast: सुबह नाश्ते में जरूर ट्राई करें एवोकाडो टोस्ट,नोट कर लें रेसिपी

Anjali Tiwari

Avocado Toast

Avocado Toast: एवोकाडो टोस्ट स्वाद में लाजवाब तो होता ही है इसके साथ ही इसका सेवन करने से हमारे स्वास्थ्य को भी ढेरों फायदे होते है. अगर आप नाश्ते में पौष्टिक गुणों से भरपूर Avocado Toast बच्चों को सर्व करते हैं तो यह उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. यह एवोकाडो टोस्ट बेहद कम समय में तैयार हो जाता है और ब्रेकफास्ट के लिए पर्फेक्ट आप्शन है तो फिर देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Avocado Toast

आवश्यक सामग्री (Avocado Toast)

दो एवोकाडो पका हुआ
दो चम्मच प्याज कटा
तीन-चार लहसुन की कलियां कटी हुई
चार ब्रेड की स्लाइस
दो चम्मच मक्खन
एक चम्मच मिक्स्ड हर्ब्स
एक चम्मच चिली प्लेक्स
आधा चम्मच काली मिर्च
दो चम्मच हरा धनिया कटा
एक चम्मच नींबू रस
नमक स्वादानुसार

Avocado Toast

बनाने की विधि

Avocado Toast बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़े कटोरे में एवोकाडो ले लेना है और इसे अच्छी तरह से मैश कर लेना है.

अब इसमें कटा हुआ लहसुन, कटा हुआ प्याज, काली मिर्च डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है.

Avocado Toast

इसके बाद आपको इस मिश्रण में नींबू का रस और धनिया डाल देना है. एक बार फिर सभी को अच्छे से मिला देना है.

इन सभी इन्ग्रेडिएंट्स अच्छे तरीके से मिक्स कर लेना है.बस तैयार है आपका स्वाद में लाजवाब Avocado Toast आप इसे गर्मागर्म सुबह के नाश्ते में सर्व कर सकते है.

ये भी पढ़ें :Chaat Recipe: शाम को बच्चों को सर्व करें बेहद चटपटा चाट, नोट कर लें आसान रेसिपी