Baahubali के कट्टपा की पत्नी दिखती है हूर की परी, खूबसूरती के मामले में छोड़ती है बॉलीवुड की कई हसीनाओं को पीछे

Nitin

दक्षिण भारत सिनेमा कि फिल्मों में प्रभास की सुपरहिट फिल्म बाहुबली (Baahubali) का आज किसी परिचय कि मोहताज नहीं है। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था और इस फिल्म में प्रभास का अभिनय लोगों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म में प्रभास के अलावा अगर लोगों को किसी का अभिनय सबसे ज्यादा पसंद आया था और वो अभिनेता थे सत्यराज। इस फिल्म में सत्यराज ने कट्टपा का किरदार निभाया जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। बाहुबली फिल्म का ये एक्टर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गया है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इन दिनों बाहुबली के कट्टपा अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं और उनकी पत्नी को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं।

 

बेहद खूबसूरत है बाहुबली के कट्टपा की पत्नी

436010d395becab8d7649fdfc46000c3c5853db6b808e6af7a83f03236b795f1.0

बाहुबली फिल्म में कट्टपा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज इन दिनों अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से सुर्खियों में हैं, जिनका नाम माहेश्वरी हैं। कट्टपा की खूबसूरत पत्नी माहेश्वरी को जिसने भी देखा है,

a013ae5eb3968cdbfb194aa47b98fbe5bb79f38c56532f910afb82cf8353308b.0

वह उनकी अदाओं का दीवाना हो गया है, उन्हें देखकर हर कोई यही कहेगा कि 50 की उम्र पार करने के बाद भी वह अपनी अदाओं से किसी को भी दीवाना बना सकती हैं।

 

कट्टपा की बीवी है बहुत सुंदर

aa55638b235bbd1d0a6c1a69fa0002252faf035d009f17d2e93e8d102bf5242a.0

आपको बता दे कि सत्यराज इन दिनों अपनी खूबसूरत पत्नी महेश्वरी की वजह से काफी सुर्खियों में हैं, उन्हें देखकर हर कोई यही कहता है कि वह अपनी दिलकश अदाओं से किसी को भी दीवाना बना सकती हैं। लोगों की ये बात काफी हद तक सच भी है क्योंकि इस दौर में हर कोई माहेश्वरी की तारीफ करता नजर आता है।

1d88e35d6ff62e5bada025d81b30b114ce0e82363b7b78cd6208c19b600f764b.0

जब सत्यराज ने माहेश्वरी से शादी की, तो वह उस समय साउथ सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं, परंतु इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को समय देने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया। वहीं इसके बाद भी उनके खूबसूरत लुक्स में कोई कमी नहीं आई है, क्योंकि जिसने भी माहेश्वरी के खूबसूरत लुक्स को देखा है हर कोई उनकी खूब तारीफें करता नजर आ रहा है।