Bigg Boss 17 के घर से वॉलेंट्री एग्जिट लेंगे बाबू भईया, वज़ह जान‌ कर दंग रह जाएंगे आप

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 के हाल ही के एपिसोड में खूब हंगामा देखने को मिला.दरअसल,बिग बॉस 17 शो के लेटेस्ट एपिसोड में बाबू भईया और अरुण महाशेट्टी में घमासान युद्ध देखने को मिला,जिससे नाराज़ हुए अनुराग डोभाल ने शो‌ को छोड़ने की बात कह दी.

बता दे हाल ही में कि बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अनुराग डोभाल यानी बाबू भईया ने शो से एग्जिट की बात कही है. वह बिग बॉस से कंफेशन रूम में जाकर बोलते हैं कि उन्हें शो से खुद के मर्ज़ी से एग्जिट लेना है. शो में अरुण श्रीकांत माशेट्टी से हुए झगड़े के बाद अनुराग इस तरह का फैसला लेते हैं.

Bigg Boss 17

इस वज़ह से वॉलेंटरी एग्जिट चाहते हैं बाबू भईया (Bigg boss 17)

बता दें कि बाबू भईया को अरुण महाशेट्टी ने अनुराग के बारे में बात करते हुए कहा था ,”उन्होंने अनुराग को हैदराबाद में रात किसी के साथ होटल में जाते हुए देखा था और फिर वो किसी और के साथ बाहर आए.” इस मुद्दे पर बाबू भईया का कहना है कि अनुराग उनके बहन को बीच में ला रहे हैं और अपने बेटी की भी झूठी कसम खा रहे हैं. इसी झगड़े के दौरान ही दोनों ने कई पर्सनल बातें भी कही.

इससे गुस्से में आकर अनुराग ने किचन में तोड़ फोड़ भी कि, जिसकी सजा पूरे घरवालों को मिली है और बिग बॉस ने अपने अगले आदेश तक किचन को बंद करने का आदेश दिया और सजा के तौर पर बाबू भईया को पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेटिड कर दिया है. प्रोमो में तो यह दिखाया गया कि अनुराग डोभाल ने शो से जाने का पूरा मन बना लिया है, अब वह शो‌ छोड़कर जाते हैं या नहीं यह तो‌ आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Apple iPhone 14 Offer: अब बिना किडनी बेचे मात्र ₹10,000 में लूटे iPhone!