Shahrukh Khan को लेकर आई बुरी खबर! लगाने पड़ेंगे पुलिस स्टेशन के चक्कर

Nitin

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए वर्ष 2023 सोने पर सुहागा साबित हो रहा था। ये बात इसलिए कहीं जा रही है क्योंकि 4 साल बाद वापसी कर रहे इस एक्टर ने ‘पठान’ के जरिए दिखा दिया है कि उन्हें बॉलीवुड का किंग क्यों कहा जाता है। सिर्फ अपनी फिल्म के जरिए ही नहीं बल्कि उनकी लाडली सुहाना ने भी इस साल फिल्मों में कदम रखा है, जिससे शाहरुख खान काफी खुश नजर आ रहे हैं, इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी गलत चीजों से दूर होकर अपना खुद का बिजनेस कर रहे हैं। जिससे शाहरुख काफी खुश नजर आ रहे थे, मगर अब शाहरुख खान को लेकर एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। चलिए आपको बताते हैं कि शाहरुख खान को अब क्यों पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिसकी सच्चाई अब सामने आ गई है।

शाहरुख खान को अब लगाने पड़ेंगे स्टेशन के चक्कर

7c64e84fa3bed8df604f923dc8a2a1c5573cdd9d476cc2d78f71d323bfb7dda7.0

इन दिनों शाहरुख खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ समय पहले तक शाहरुख खान काफी खुश नजर आ रहे थे, मगर अब इस एक्टर को लेकर खबर आई है कि वह लगातार स्टेशन के आसपास घूमते नजर आ रहे हैं। जिसने भी शाहरुख खान की ऐसी हालत देखी है, हर कोई इसके पीछे की वजह जानने के लिए बेताब नजर आ रहा है। आपको बता दें कि शाहरुख इस वजह से थाने के चक्कर लगा रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वहीं एक बुरी खबर सामने आई है, जिससे शाहरुख खान का फिल्मी करियर भी खत्म हो सकता है।

इस वजह से शाहरुख खान को लगाने पड़ रहे हैं पुलिस स्टेशन के चक्कर

b8d8d70817944f21e1dd0c7c86a889d1c9cc87d4ceb1805c62d5e32cd3591869.0

बता दे कि शाहरुख खान पिछले साल तक अपने बेटे आर्यन खान की वजह से स्टेशन के चक्कर लगा रहे थे। हाल ही में इस एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि उनकी आने वाली फिल्म के साथ कुछ ऐसा हो गया है कि उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ेगी। जिसने भी शाहरुख खान के बारे में ये खबर सुनी है, उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है,

182acf3f88133a26e17c506595fa4d3966c6447150e065eb7ee0aa13ea831da5.0

मगर आपको बता दें कि ये बात पूरी तरह सच है और खुद शाहरुख खान भी इस बात को सच बता चुके हैं। दरअसल, शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान के कुछ सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और इन लोगों पर काबू पाने के लिए शाहरुख खान ने पुलिस की मदद ली है, जिसके चलते वह लगातार पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। जिसकी सच्चाई सबके सामने आ गई है और लोग शाहरुख खान के लिए चिंतित हो गए हैं।