Bank प्रणाली को बढ़ावा देनें के लिए भारत सरकार हर संभाव प्रयास कर रही है. ऑनलाइन सिस्टम कों प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं में डिबीटी (Direct benefit transfer) लागू करने से बैंकिंग से हर नागरिक जुड़ गया हैं. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jandhan Yojana) के तहत तेज गति से खाते खुलवाए गए. महिलाओं कों भी बैंक से जोड़ने के लिए उनके भी खाते खुलवाए गए.
पांच करोड़ महिलाओं के Bank अकाउंट निष्क्रिय
जनधन योजना प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत कुल 51 करोड़ से भी अधिक खाते खोले गए है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 10 करोड़ से भी ज्यादातर अकाउंट इनऑपरेटिव (Inoperative account) हो चुके है. इस 10 करोड़ में 5 करोड़ बैंक अकाउंट महिलाओं के नाम है. ये अकाउंट निष्क्रिय हो चुके है. इनऑपरेटिव हो चुके अकाउंट्स में कुल 12,779 करोड़ रूपये जमा है.
कैसे हो जाते है अकाउंट इनऑपरेटिव?
बैंक अकाउंट (Bank Account) में लेनदेन करते रहने से अकाउंट एक्टिव रहता है.दरअसल खाते इनऑपरेटिव होने के कई कारण होते है मुख्यतः कई महीनों से बैंक अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन न होने पर अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है. आपको बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के निर्देश के अनुसार ऐसे खाते हो निष्क्रिय खाता मान लिया जाता है जिस खाते से दो साल से अधिक समय से कोई लेनदेन न हुआ हो. बैंक अकाउंट होल्डर का अकॉउंट इनऑपरेटिव होने से सीधा कोई सम्बन्ध नहीं है. बहुत समय से ट्रांजेक्शन ना होनें से बैंक अकाउंट कों इनएक्टिव अकाउंट मान लेता है.
इनऑपरेटिव खाते कों पुनः कैसे करें शुरु
अकाउंट इनऑपरेटिव होने पर पुनः चालू कराया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको Bank में जाकर संपर्क करना पड़ेगा.पुनः खाता चालू करानें के लिए आपको KYC कराना पड़ेगा जिसके बाद आपको खाता पुनः शुरु हो जायेगा. वित्तराज्य मंत्री नें यह जानकारी दी कि इनऑपरेटिव खातों का प्रतिशत कम हो रहा है उन्होंने बताया कि इनऑपरेटिव खातों का प्रतिशत मार्च 2017 में 40 फिसदी से घटकर नवंबर 2023 में 20 फिसदी हो गया है.
वित्तराज्य मंत्री भागवत कराड नें क्या कहा
राज्यसभा में पिछले दिनों प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में वित्तराज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Karad) नें जानकारी देते हुए बताया कि निष्क्रिय प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों का प्रतिशत क्षेत्र में कुल निष्क्रिय खाती के समान है.वित्त मंत्री में आगे बताया कि कुल 103.4 मिलियन निष्क्रिय पीएमजेडीवाई खातों में से 49.3 करोड़ खाते महिलाओं के है तथा यह पीएमजेडीवाई खाते में जमा कुल राशि का 6.12 परसेंट है.
ये भी पढ़ें:जनवरी में 16 दिनों तक Bank बंद रहेंगे,आज ही पूरा कर लें जरूरी काम