Bank में खाता खुलवाने का उद्देश्य हर व्यक्ति का अलग अलग होता है.किसी कों सेविंग (Saving) करना है तो कोई इन्वेस्टमेंट (Investment) करना चाहता है. किसी कों चोरी का खतरा है. उद्देश्य कुछ भी हो पर बैंको द्वारा बनाए गए नियम का पालन करना पड़ेगा. हर बैंक का नियम अलग अलग होता है. उन्ही में से एक नियम है मिनिमम बैलेंस.(Minimum Balance)दरअसल अगर आप खाता किसी बैंक में खुलवाते हैं तो आपको एवरेज मंथली बैलेंस बना के रखना पड़ेगा. मिनिमम बैलेंस रखने के कई बेनिफिट्स भी है. आइये आज जानते है कि मिनिमम बैलेंस रखने के क्या फायदे है?
मिनिमम बैलेंस का नियम क्या होता है?
बैंक (Bank) टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से चलते है.सभी बैंको के नियम अलग अलग होते है.बैंक के नियम के अनुसार मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है.दरअसल बैंक न्यूनतम शेष धनराशि कों खाते में रखने के बाध्य करता है अगर आप उस धनराशि को अपने खाते में नहीं रखते तो 2 महीने तक आपको सूचित किया जायेगा. अगर उसके बाद भी आप अनदेखी करते है तो नॉन मेंटेनेंसे चार्ज काट लिया जाता है. यह धनराशि हर बैंको में अलग अलग रहती है.मिनिमम बैलेंस कों एवरेज मंथली बैलेंस भी कहा जाता है. अकाउंट के प्रकार और क्षेत्र के आधार पर यह मंथली बैलेंस अलग अलग होता है. अगर आप मंथली इनकम बनाए रखते है तो आपको अनेक फायदे भी मिलते है.
ज्यादा इंट्रेस्ट पाने की संभावना (Bank)
बैंक (Bank) सेविंग अकाउंट में कुछ प्रतिशत ब्याज भी देता है.सेविंग खाते में आपके पैसे भी बचते है साथ में बैंक उसपर व्याज भी मिलता है. आप जितना अधिक पैसे संचित करके खाते में रखेंगे उतना अधिक आप व्याज अर्जित कर सकते है. अधिक ब्याज पाने के लिए एवरेज मंथली बैलेंस बना के रखना पड़ता है.
स्पेशल ऑफर पाने की संभावना
सेविंग खाते में बैलेंस मेंटेन रखने पर स्पेशल ऑफर्स पाने की संभावना बढ़ जाती है. बचत खाते के जरिये डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और लाइफस्टाइल बेनिफिट्स जैसे कई स्पेशल ऑफर मिलते है. बैंक आपको रिवॉर्ड पॉइंट देता है जिसका उपयोग करके आप तमाम प्रकार के ऑफर्स प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही पर्सनल लोन जैसे प्रोडक्ट पर स्पेशल ऑफर प्राप्त कर सकते है.
ज्यादा खर्च पर लगाम
सेविंग खाते में आपको एवरेज मंथली बैलेंस रखना पड़ता है ऐसा ना करने पर कुछ चार्ज बैंको द्वारा काट लिया जाता है. ऐसे में अगर आप बैलेंस मेंटेन करके रखते है तो आप फ़िजूल खर्च करनें से बच सकते है. ऐसे में अनावश्यक निकासी और फ़िजूल खरीददारी न करने के आपके पैसे सेव हो जायेंगे.
ये भी पढ़ें:Bank से नहीं लिंक है आधार हो रही हैं परेशानी,झटपट करें ये उपाय आसानी से होगा लिं