Bank News:बैंको में काम कर रहे कर्मचारियों की नजर अमूमन तीन चीजों पर ज्यादा रहती है पहला पैसा दूसरा घड़ी मतलब की समय तीसरा है कैलेंडर. पैसा इसलिए की तनख्वाह कितनी बढ़ी कब मिलेगी. घड़ी इसलिए की वर्किंग ऑवर कितना है.कैलेंडर इसलिए की बैंक कब कब बंद है. अब बैंक कर्मचारियों कों ख़ुश करने वाली एक और खबर आ गयी है दरअसल IBA( indian bank association) ने सरकारी बैंक कर्मचारियों के लिए 15 से 20 फिसदी तक वेतन वृद्धि का प्रस्ताव रखा है.
बढ़ने वाली है बैंक कर्मचारियों की सैलरी! (Bank)
सरकारी बैंक के कर्मचारियो कों जल्द वेतन में वृद्धि की खुशखबरी मिल सकती है.सिर्फ इतना ही नहीं काम काज के दिन भी कम हो सकते है.दरअसल इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंक कर्मचारियों के सैलरी के साथ साथ 5 दिन काम काज की बात बात भी कहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक यूनियन और IBA के बीच बातचीत अब फाइनल स्टेज पर है इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा कि जल्द ही इसपर खुसखबरी आ सकती है.
अब बैंको में होंगे सिर्फ पांच दिन काम?
बैंको में अभी फिलहाल सप्ताह में 6 दिन काम होता है.हालांकि सेकेंड और फोर्थ सैटरडे कों भी बैंक बंद रहता है. लेकिन बैंक यूनियन यह माँग कई वर्षो से उठा रहा था कि बैंको में काम काज के दिनों कों 5 दिन किया जाए. इस विषय है संभवतः दिसंबर 2023 तक फाइनल फैसला आने कि उम्मीद की जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो बैंक सोमवार से शुक्रवार बस 5 दिन खुलेंगे. बैंक कर्मचारियों कों कुल 22 दिन ही काम करना पड़ेगा जो अभी 24 दिन करना पड़ रहा था.
लोकसभा चुनाव से पहले आ सकता है फैसला
2024 में भारत में लोकसभा का चुनाव होने वाला है माना जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले वित्त मंत्रालय देशभर के लाखों बैंक कर्मचारियों कों यह तोहफा दें सकता है. वेतन में 15-20 फिसदी की वृद्धि और सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम के मुद्दे कों बैंक यूनियन और आईबीए के बीच बातचीत फाइनल होने के बाद वित्त मंत्रालय भेजा जायेगा वहीं से इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय आएगा. हालांकि बैंक यूनियन और कर्मचारी आश्वस्त है कि फैसला उनके ही हक़ में होगा.
आईबीए ने क्या कहा?
आईबीए ने इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि यह पहली बार है वेतन वृद्धि को लेकर बातचीत 15 फीसदी से शुरू हुई है. ऐसे में बैठक में 15 से 20 फीसदी तक सैलरी बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है जो पिछले कई सालों में सबसे बेहतर है.आईबीए और बक यूनियन के बीच बातचीत से पहले Public Sector bank (PSBs) और आईबीए के बीच वेतन समझौता नवंबर 2022 में ही हो चूका है. अगर वित्त मंत्रालय से यह नियम लागू हो जाता है तो इसका लाभ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों कों भी मिलेगा.
क्या है आईबीए? https://www.iba.org.in/
ये भी पढ़ें:Bank: क्या आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट? जानें लोगों को कितने बैंक अकाउंट रखने चाहिए