Bank Fraud: सावधान! ये Messages आपके बैंक अकाउंट को कर सकता है खाली, जानें पूरी डिटेल

Anjali Tiwari

BanK fraud

Bank Fraud: आज के आधुनिक युग में स्मार्ट फोन तो‌ हर किसी के पास है. आपने कई बार देखा भी होगा कि आए दिन हमारे स्मार्ट फोन में बहुत से Text Messages भी आते हैं, इनमें ज्यादातर बैंक ऑफर और लोन के मैसेज आते हैं.

Bank Fraud

बहुत से लोग तो इसे इग्नोर कर देते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे पढ़कर रिस्पॉन्स भी कर देते हैं.आजकल आप अगर अपने बैंक अकाउंट को फ्रॉड (Bank Fraud) से बचाना चाहते हैं तो कुछ खास तरह के मैसेजेस को देखते ही डिलीट कर देना चाहिए, आज हम आपको इन टेक्स्ट मैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं –

इन Bank Fraud मैसेज से रहे सावधान!

अक्सर आपको किसी भी बैंक से Text Messages आता है कि आपको इस बैंक से लोन दिया जा रहा है. और इस लोन में आपको किसी Document Verification की जरूरत नहीं है.अगर आपको भी स्मार्ट फोन पर ऐसे मैसेज मिलते हैं तो इन्हें इग्नोर करके डिलीट करने में ही भलाई है क्योंकि अगर आप इन पर रेस्पॉन्ड करते हैं तो इस बात की बहुत चांस है कि आप के साथ Bank Fraud हो जाए.

Bank fraud

Bank Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको आपके फोन पर कोई ऐसा मैसेज प्राप्त हुआ है जिसमें ओटीपी ( Otp) शेयर करने की बात कही जा रही है, तो ऐसा करने की भूल न करें इससे आपको लाखों का नुकसान हो सकता है और आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में रखी हुई रकम तुरंत में गायब हो सकती है.ऐसे मैसेज इग्नोर करें नहीं तो आप भी Bank Fraud के शिकार हो सकते हैं.

Bank fraud

अगर आपको बैंक (Bank) की तरफ से इंस्टेंट कैश लोन ऑफर किया जा रहा है और इसके लिए बेहद ही आसान प्रक्रिया बताया जा रहा है तो यह शेख की बात है क्योंकि जरूरी नहीं की जो मैसेज आपको भेजा जा रहा है वह किसी वेरीफाइड (Verified) माध्यम से आ रहा हो इसके पीछे साजिश भी हो सकती है.इस लिए इस तरह के Text Messages से सावधान रहें.

आपको ऐसे मैसेज भी प्राप्त होते होंगे जिनमें ऐसी जानकारी दी जाती है कि आपको बैंक अकाउंट (Bank account) खुलवाने पर या फिर कोई स्कीम लेने पर बड़ा फायदा मिलेगा. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो यकीन मानिए इन्हें इग्नोर करने में ही आपकी भलाई है.

ये भी पढ़ें:Bank: सेविंग की ओर बढ़ावा देता है प्रधानमंत्री जन धन योजना, पढ़ें इसके लाभ