Bank खाते में गलती से आ गए पैसे तो तुरंत करें ये काम, इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी

Anjali Tiwari

Updated on:

Bank

Bank:बैंको में खाता खुलवाने का उद्देश्य सबका अलग अलग होता है लेकिन Bank में पैसा क्रेडिट (Credit) होने की खुशी सबको होती है. क्रेडिट होने वाला पैसा सैलरी हो,पेंशन हो या कोई बोनस क्रेडिट होते ही खुशी मिलती है. कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपके खाते में अचानक से पैसा कहीं से आ जाते है यह पैसा किसी अंजान व्यक्ति का होता है. लेकिन आप उसे पैसे कों इस्तेमाल करना का सोचने लगते है. अगर ऐसा करते है तो बाद से आपको उस पैसे कों वापस भी करना पड़ता है.

bank 10


दरअसल कभी कभी यूपीआई (UPI) के जरिये ट्रांजेक्शन करते समय नंबर मिस्टेक हो जाता है और पैसे किसी व्यक्ति के खाते में चला जाता है. ऐसे में जिसके खाते में पैसा आ जाता है वों वापस नहीं करता जबकि ऐसा करना उचित नहीं है. कभी कभी ऐसा करना बहुत महंगा पड़ जाता है. ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट भी सीज हो सकता है.

अंजान व्यक्ति के खाते से पैसा आए तो क्या करें?

आपके खाते में अगर पैसा किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा आ जाता है तो आप उसे इस्तेमाल करने का बिल्कुल न सोचे. ऐसे करना आपको बहुत महंगा भी पड़ सकता है.इसलिए जिस खाते से पैसे आया है उसी के वापस कर दें. स्टेप बाई स्टेप समझिये क्या करना चाहिए.

bank 11

अगर आपके खाते में किसी अंजान द्वारा पैसा आ जाता है तो सबसे पहले आप अपने बैंक में संपर्क करें. बैंक आपसे कुछ जानकारी लेगा जैसे कितने पैसे आये ? कितने बजे आये? तथा उसका रेफ़्रेन्स नंबर ये पूरा डिटेल आपको बैंक कों देना पड़ेगा.बैंक सक्षम है यह पता करने में कि पैसे कहां से आए है.बैंक इंटरनल जांच करके पता चल सकती है.कभी कभी कुछ दिनों का टाइम लग सकता है चेक करने में ऐसे इस्थिति में आपको इंतजार करना चाहिए.

bank 12

हो सकता है अकाउंट सीज (Bank)

अमूमन इस बात का हमें ध्यान रखना चाहिए कि पैसे का इस्तेमाल न करें.अगर आप इस्तेमाल कर लें रहे तो बाद में आपको वापस भी करना पड़ सकता है. ऐसे में सबसे उचित यही होगा कि उस पैसे कों इस्तेमाल न करें अकाउंट में ही रहने दें. अकाउंट में पैसे सुरक्षित रहेंगे बाद में आप वापस कर सकते है पर अगर आप इस्तेमाल कर लेते है बाद में पैसे वापस भी नहीं करते तो बैंक आपके अकाउंट कों फ्रीज भी कर देता है. इसलिए इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Bank में मिनिमम बैलेंस रखने के है कई फायदे,जान लिजिए ये फायदे की बात