Bank Holiday: मार्च में हैं छुट्टियों की भरमार, फटाफट निपटा लें बैंक के ये जरूर काम

Anjali Tiwari

Bank Holiday

Bank Holiday: मार्च का महीना जल्द ही दस्तक दे रहा और फरवरी का महीना समाप्ति के ओर है. मार्च के महीने में तो छुट्टियों की भरमार है, इसलिए अगर आपका भी इस महीने कोई जरूरी काम है तो जल्द ही निपटा लीजिए. तो आइए जानते हैं कि मार्च के महीने में आखिरी किस-किस दिन बन्द रहेगा बैंक –

Bank Holiday

मार्च में इस-इस दिन बंद रहेगा बैंक (Bank Holiday)

फरवरी का महीना खत्म होने वाला है और मार्च का महीना दस्तक देने वाला है. मार्च में बहुत सी छुट्टियां पड़ने वाली है. इसलिए अगर आपका कोई बैंक से रिलेटेड जरूरी काम है तो पहले से ही सतर्क हो जाएं. मार्च में छुट्टियों (Bank Holiday )की बात करें तो इस महीने बैंक 14 दिन तक बंद रहेगा.

Bank Holiday

मार्च में Bank Holiday की लिस्ट

मार्च में इन-इन दिनों बंद रहेंगे बैंक-

  • 1 मार्च, दिन- शुक्रवार ( चापचर कुट मिजोरम)
  • 3 मार्च, दिन रविवार ( सप्ताहांत बैंक अवकाश)
  • 8 मार्च, दिन-शुक्रवार (महाशिवरात्रि)
  • 9 मार्च, दिन -शनिवार-(महीने दूसरे शनिवार के चलते बैंक रहेंगे बंद)
  • 10 मार्च, दिन -रविवार ( सप्ताहांत बैंक अवकाश)
  • 17 मार्च, दिन- रविवार ( सप्ताहांत अवकाश)
  • 22 मार्च, दिन- शुक्रवार-
  • ( बिहार दिवस -बिहार)
  • 23 मार्च, दिन- शनिवार ( महीने का चौथा शनिवार)
  • 24 मार्च, दिन- रविवार ( सप्ताहांत बैंक अवकाश)
  • 25 मार्च, दिन- सोमवार ( होली, डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य)
  • 26 मार्च, दिन- मंगलवार (होली की छुट्टी, ओडिशा, मणिपुर और बिहार)
  • 27 मार्च, दिन- बुधवार( होली बिहार)
  • 29 मार्च, शुक्रवार ( गुड फ्राइडे)
  • 31 मार्च, रविवार (पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश)
Bank Holiday

बता दें कि इन दिनों बैंक बंद होने के बावजूद आप बैंक से जुड़े काम online कर सकते हैं.इस दौरान आप Credit card, Debit card और Digital payment के सेवाओं के लिए ATM का भी उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:paytm payments bank पर सिबिआई ने कसा शिकंजा,एक बड़े अधिकारी के घर पड़ी रेड