जल्द पूरा कर लें जरूरी काम,फरवरी महीने में 11 दिनों तक Bank रहेंगे बंद!

Anjali Tiwari

Bank holiday news

Bank से जुड़ा महत्वपूर्ण काम रोज कुछ न कुछ होता हैं. नए साल 2024 शुरु होते ही त्योहारों की भी शुरुआत हो गयी है जिसके चलते कई दिनों बैंक (Bank) बंद रहने वाले हैं.जनवरी में अलग अलग राज्यों में मिलाकर कुल 16 दिनो तक बैंक था अब फरवरी में भी 11 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है. अगर आपकों कोई जरूरी काम हैं तो समय पर जरूर पूरा कर लें.

Bank Holidays

फरवरी में 11 दिन Bank रहेंगे बंद,ऑनलाइन सुविधा जारी

फरवरी महीने ने अलग-अलग जोन में कुल मिलाकर 11 दिनों तक बैंक बंद रहेगा. वर्ष 2024 में फरवरी में कुल 29 दिन हैं रविवार कों पुरे भारत में बैंको में अवकाश रहता है.दूसरे और चौथे शनिवार कों भी बैंक हर जगह बंद रहता है.आज कल ज्यादातर बैंक का काम ऑनलाइन भी हो जाता है फिर भी कई ऐसे आवश्यक कार्य है जिसके लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाना पड़ सकता है.

कहीं ऐसा न हो की आप बैंक जाए और ऑफिस बंद मिले इसलिए छुट्टी की लिस्ट पहले ही देख लें.अगर आपको लोन लेना है या खाता खुलवाना है तो यह ख़बर आपके लिए अधिक महत्वपूर्ण है क्यों कि इस काम के लिए आपको बैंक जाना ही पड़ेगा.

Bank news

फरवरी में इन इन दिनों तक Bank बंद रहेंगे

4 फरवरी कों रविवार है सर्वजनिक अवकाश के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.

10 फरवरी कों सेकंड सैटरडे है इस दिन भी सार्वजनिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे.

11 फरवरी कों रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेगा

14 फरवरी कों बसंत पंचमी के कारण पश्चिम बंगाल,त्रिपुरा और उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे

15 फरवरी कों Lui-Ngai-Ni के कारण मणिपुर के बैंको में अवकाश रहेगा

18 फरवरी कों रविवार है सार्वजनिक अवकाश के कारण बैंको में छुट्टी रहेगी

19 फरवरी कों छत्रपति शिवा जी जयंती हैं जिसके कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेगा.

20 फरवरी कों अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में स्टेट डे के कारण बैंको में छुट्टी रहेगी.

24 फरवरी कों चौथा शनिवार है जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे.

25 फरवरी कों रविवार हैं इसलिए बैंको में छुट्टी रहेगी.

26 फरवरी कों Nyokum त्यौहार के करम अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें-इस Bank ने लॉन्च कीया स्पेशल FD स्कीम,कम समय में ही मिल रहा अधिक ब्याज