Bank News:आज के आधुनिक समय में हर व्यक्ति का खाता बैंक में हैं. अधिकांश लोग खाता ,पैसा निकासी और जमा के उद्देश्य से खुलवाते है. जबकि बैंक कई सुविधा ग्राहकों कों प्रदान करती है. देश में करोड़ों लोगों के पास अलग अलग बैंक खाते हैं.
दरअसल यूजर्स कों पता ही नहीं है कि बैंक क्या क्या फैसिलिटी उनको प्रदान कर रहा है.अमूमन ग्राहकों कों ऐसा लगता है कि बैंक के अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें कुछ अलग से पेमेंट करना होगा जबकि ये सच नहीं है क्यों कि ऐसी कई सेवाएं है तो बैंक मुफ्त में अपने ग्राहकों कों प्रदान करता है आइये आज कुछ ऐसी ही सेवा के बारे में जानते है जो बैंक ग्राहकों कों मुफ्त के प्रदान कर रहा और उन्हें पता नहीं है.
1.यूपीआई पेमेंट का लाभ (Bank)
यूपीआई आज के युग का सबसे सरलतम पेमेंट मोड है. यह सुविधा भी बैंक द्वारा ही ग्राहकों कों प्रदान किया जाता है.UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये किसी कों सेकंड से भी कम समय में पैसे भेजे या प्राप्त जा सकते है. दरअसल यूपीआई के जरिये VPA(वर्चुअल पेमेंट अड्रेस) का उपयोग करके तुरंत किसी कों यूपीआई आईडी के जरिये पैसे भेजे या प्राप्त किये जा सकते है.सिफ्ट इतना ही नहीं मोबाइल रिचार्ज,इन्शुरन्स,बिल पेमेंट,जैसे इत्यादि पेमेंट आसानी से यूपीआई के जरिये किया जा सकता है.यूपीआई कों सफल बनाने में बैंक का महत्वपूर्ण योगदान है.
2.फिक्स्ड डिपाजिट और आरडी के लाभ
FD (फिक्स्ड डिपाजिट) या RD (रिकरिंग डिपाजिट) ये ऐसी दो बेहद ही लाभदायक खाते होते है जिसे आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट में बिलकुल मुफ्त में खोले जा सकते है. इन खातों पर बैंक बचत खाते से ज्यादा व्याज देता है.सबसे खास बात यह है कि इसमें आप जितना अधिक निवेश करेंगे उतना अधिक आपको फायदा होगा आप अपने अनुसार जमा कर सकते है. बैंक अब इन खातों कों ऑनलाइन ओपन करने की भी सुविधा प्रदान कर रहा है.FD या RD में निवेश करके आप अच्छा फायदा अर्जित कर सकते है.
3.विमा कवरेज के लाभ
बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिये स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा जैसे अनेक बीमा कवरे प्रदान करते है.अब तो एक्सीडेंटल बीमा भी बैंको द्वारा प्रदान किया जा रहा है.इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अतिरिक्त कुछ भी खर्च नहीं करता पड़ता.ऐसे में इसलिए बात का ध्यान रखें की बैंक अकाउंट सिफ्ट पैसे के भण्डारण के लिए नहीं बल्कि इन बहुमुखी योजनाओं का भी इस्तेमाल करें.
4.अंतराष्ट्रीय यात्रा पर लाभ
आजकल कई ऐसे विशेष बैंक है जो अंतराष्ट्रीय यात्रा पर भी लाभ प्रदान कर रहे है.अब कुछ बैंक विशेष क्रेडिट कार्ड,करेंसी एक्सचेंज दरें और हवाईअड्डे के लाउंज का उपयोग में अपने कार्ड के जरिये विशेष छुट प्रदान करते है.सिर्फ छुट ही नहीं बल्कि बैंक यात्रा बीमा की अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है.
RD और FD के लाभ जानने के लिए RBI के वेबसाइट पर विजिट करें
https://www.rbi.org.in/commonperson/English/Scripts/Notification.aspx?Id=82