Bank में खाता सिर्फ सेविंग (Saving) के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई कारणों से लोग ओपन कराते हैं. खाताधारक यह उम्मीद करते हैं कि बैंक उन्हें लोन (loan) भी दें देगा. कई व्यक्तियों कों लोन आसानी से मिल भी जाता है तो कई लोगों का लोन एप्लीकेशन बैंक रिजेक्ट कर देता है. ऐसे में अगर आपको पैसे की जरूरत हो और बैंक लोन ना दें तो काम रुकना तय है. इसलिए अगर इन कुछ टिप्स कों आप हमेशा ध्यान में रखकर काम करेंगे तो आपका सिबिल (CIBIL SCORE) बना रहेगा जिससे कभी भी आसानी से सस्ते ब्याज दर पर आप लोन प्राप्त कर सकते है.
एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर क्या करें?
आप लोन के लिए जब अप्लाई करते है तो Bank कुछ निश्चित कारण के वजह से आपके एप्लीकेशन कों रिजेक्ट कर देता है.सबसे पहले आपको पता करना है कि ऐसा कौन का कारण है जिससे आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ. रिजेक्ट होने के कई कारण होते है जैसे क्रेडिट स्कोर (Credit score) 700 से कम होना,इनकम कम होना,लोन डिफाल्ट होना,पहले से कोई बड़ा लोन हो इत्यादि कारणों से वजह से लोन एप्लीकेशन बैंक रिजेक्ट कर देता है.
क्रेडिट स्कोर क्या होता है? (bank)
क्रेडिट स्कोर एक तीन अंक की संख्या होती है. यही संख्या अगर आपके अनुकूल रही तो लोन मिल जायेगा प्रतिकूल रही तो मुश्किल है. दरअसल यह किसी व्यक्ति के वित्तीय साख और वित्तीय स्थिति कों तय करने में मदद करता है.लोन देनें से बैंको कों होने वाले जोखिम का भी मूल्यांकन करता है.कुल मिलाकर आपके अकाउंट में जमा-निकासी बचत बैंक बैलेंस इत्यादि के आधार पर एक 3 अंक का क्रेडिट स्कोर आपको मिलता है यह स्कोर अगर 750 के ऊपर रहा तो लोन मिल जायेगा नीचे रहा तो मुश्किल है.
लोन लेते समय हमेशा सही पेपर जमा करें
लोन पास करनें से पहले बैंक (Bank) कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करवाता है जैसे पैन, आधार,सिग्नेचर,अड्रेस,नाम इत्यादि. लोन एप्लीकेशन के पहले आप अपने दस्तावेज का जांच जरूर कर लें कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई डॉक्यूमेंट गलत अटैच हो गया है अगर गलत है तो उसे तुरंत ठीक कर लें. दस्तावेज में अगर कुछ गलत मिलता है तो बैंक तुरंत लोन एप्लीकेशन रद्द कर देता है. सब कुछ ठीक रहता है तो तुरंत लोन पास हो जाता है.
क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए समय पर भुगतान करें
अमूमन लोन रिजेक्ट होना का मुख्य कारण यही होता है कि आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब है. क्रेडिट स्कोर लोन लेकर भुगतान न करने से होता है. सही समय अगर आप भुगतान(Payment) करते है तो क्रेडिट स्कोर ठीक हो जाता ज है. अगर आपका लोन बकाया है आप उसे जल्दी से जल्दी पे कर देते है तो धीरे धीरे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होने लगता है.सियूआर (Credit Utilization Ratio) बनाए रखने से भी क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी होती है. क्रेडिट स्कोर जैसे ही 750 पहुंच जायेगा आपको लोन आसानी से मिल जायेगा.
ये भी पढ़ें:Bank बार-बार लोन एप्लीकेशन कर रहा रिजेक्ट, करें यह काम तुरंत मिल जायेगा लोन