Bank:अब नहीं कर पाएंगे UPI i’d से पेमेंट?क्या हैं NPCI की नई गाइडलाइन? पढ़ें पूरी ख़बर

Anjali Tiwari

Bank

Bank:आज के डिजिटल युग में UPI पेमेंट जीवन कों बहुत सरल और सुगम बना दिया है. आज किसी से पैसे लेना हो या उसे भेजना हो आसानी से यह काम बस कुछ सेकंड में हो जाता है. मार्केट में कैश का प्रचलन समय के अनुसार अब कम होता जा रहा है. लेकिन अब NPCI (National payment corporation of india ) कई UPI ID कों बंद करने वाला है. NPCI के नए नियम के कारण कुछ UPI यूजर्स अपनी UPI ID से 31 दिसंबर के बाद पेमेंट नहीं कर पाएंगे कहीं उस लिस्ट में आपका भी तो नाम नहीं है यह जानने के लिए NPCI की नई गाइडलाइन जानना बेहद जरूरी है.दरअसल NPCI एक सरकारी संस्था है जो देश में होने वाले रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम का हिसाब किताब रखता हैं साथ ही NPCI पेमेंट सिस्टम कों भी रेगुलेट करता है.

Bank

NPCI की नई गाइडलाइन क्या हैं?

NPCI के नए गाइडलाइन के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद उन व्यक्तियों की UPI ID कों बंद कर दिया जायेगा जिन्होंने एक वर्ष में एक भी ट्रांजेक्शन अपने UPI ID से नहीं किया है.NPCI इस चीज कों मॉनिटर कर रहा है और 31 दिसंबर बाद उन UPI ID कों बंद करना का प्रोसेस शुरु कर चूका हैं. अगर 31 दिसंबर तक आप अपनी UPI id से एक भी पेमेंट नहीं करते है तो NPCI आपको इनएक्टिव कस्टमर के रूप में समझेगा और आपकी UPI ID कों डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा.

Bank

क्यों पड़ी नई गाइडलाइन की जरूरत? (Bank)

कई बार ऐसा होता है की कस्टमर UPI ID तो बना लेते है पर उसका इस्तेमाल नहीं करते या उन्हें करने नहीं आता इस इस्थिति में गलत पेमेंट होने के चान्सेस बढ़ जाते है क्यों की UPI ID मोबाइल नंबर से लिंक होती है और मोबाइल नंबर चेंज करने के बाद भी लोग UPI ID कों डिलीट नहीं करते कुछ समय के बाद वहीं सेम नंबर किसी अन्य व्यक्ति कों अलॉट हो जाता है और उसी नम्बर से UPI ID बनी होने के करण गलत पेमेंट भी हो सकता है. यूज़र इनएक्टिव होने पर गलत पेमेंट का चांस बढ़ जाता है.इन्ही चीजों से बचने के लिए NPCI नई गाइडलाइन बनाया है.दरअसल यह असर ज्यादातर प्रीपेड यूजर्स पर पड़ सकता है क्यों की नंबर चेंज करने में पोस्ट पेड के मुकाबले प्रीपेड यूजर्स की संख्या अधिक है. अब अगर आप भी कोई भी ट्रांजेक्शन इस वर्ष नहीं किये है तो 31 दिसंबर से पहले ट्रांजेक्शन जरूर कर लें जिससे आपकी UPI ID बंद ना हो और काम सुगम बना रहे.

ये भी पढ़ें:भारत तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार महंगाई भी काबू में:Shaktikant das