RBI ने लगाया लाखों का जुर्माना,देश का सबसे बड़ा निजी Bank भी रडार पर

Anjali Tiwari

Bank news

Bank news: प्राइवेट और सभी सरकारी बैंको के लिए नियम रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) बनाता है. नियम का उलंघन करने पर आईबीआई द्वारा दंड का भी प्रावधान बनाया गया है. दरअसल देश का सबसे बड़ा निजी बैंक भी आरबीआई के रडार पर आ गया है. दो निजी बैंक समेत कुल पांच बैंक आरबीआई के रडार पर है. आरबीआई ने सबसे बड़े निजी बैंक एचड़ीएफसी बैंक (HDFC Bank) कों नियम तोड़ने का दोषी माना है. एचड़ीएफसी के साथ साथ यह करवाई बैंक ऑफ़ अमेरिका (Bank of America) के खिलाफ भी आरबीआई ने किया है. आरबीआई ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) 1999 के तहत मिली शक्तिओं का प्रयोग करके दो निजी और तीन सरकारी बैंको के खिलाफ कार्यवाई की है.

दस हजार जुर्माना और कारण बताओं नोटिस जारी (Bank)

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 नवंबर कों एचड़ीएफसी और बैंक ऑफ़ अमेरिका पर 10-10 हज़ार रूपये जुर्माना लगाया है. दरअसल दोनों बैंको पर नॉन-रेजिडेंट इंडियन (NRI) से कैश डिपाजिट का आराप सिद्ध हुआ है जिसके बाद आरबीआई ने कारण बताओं नोटिस के साथ 10-10 हज़ार का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है.

3 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर लाखों का जुर्माना (Bank)

Bank news

भारतीय रिज़र्व बैंक 2 निजी बैंक और 3 सरकारी बैंको के खिलाफ करवाई की है. दो निजी बैंक में HDFC और BOA है.निजी बैंक के साथ 3 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक भी नपे हैं.जिसमे ध्रांगध्रा पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक, पाटलिपुत्र केंद्रीय सहकारी बैंक और मंडल नागरिक सहकारी बैंक शामिल हैं.सेंट्रल बैंक ने कहा कि दूसरे बैंक में डिपॉजिट के प्लेसमेंट से जुड़े नियमों के उल्लंघन के चलते ध्रांगध्रा पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बिहार स्थित पाटलिपुत्र केंद्रीय सहकारी बैंक पर भी 1.50 लाख रुपये गुजरात के अहमदाबाद के मंडल नागरिक सहकारी बैंक पर भी ने 1.50 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना आरबीआई ने लगाया है.

उलंघन की पुष्टि हुई हैं जुर्माना लगाना आवश्यक है:RBI

Bank

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जुर्माना की पुष्टि करते हुए अपने एक बयान में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने दोनों बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसके जवाब में इन बैंकों ने लिखित में जवाब दिया और फिर उस पर मौखिक दलीलें भी दीं. मामले के सभी तथ्यों और बैंकों के जवाब पर विचार करने के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है और ऐसे में जुर्माना लगाया जाना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें:Vivo Y100i : बेहद कम कीमत में लुक और फीचर्स के मामले के Vivo ने लगा दी iPhone की लंका