Bank: ये बैंक दें रहा है RD पर बेहतरीन ब्याज, पढ़ें पूरी डिटेल

Anjali Tiwari

Bank (Google image)

Bank: आज के जमाने में कई ऐसे लोग हैं जो अपने मेहनत और ख़ून पसीने के कमाई को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. जी हां अक़्सर आपने ऐसे लोगों को देखा ही होगा जो हमेशा सुरक्षित निवेश की तलाश में रहते हैं.तो अगर आप भी उन्हीं लोगों में से या आपके फैमिली और दोस्तों में कोई ऐसा है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है तो चलिए बिना देरी जानते हैं कि कौन सा Bank आपको दें रहा है बेहतरीन ब्याज –

Bank (Google image)

ये Bank दें रहा RD पर जबरदस्त ब्याज

अगर आप भी अपने मेहनत के कमाई पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और अपनी कमाई से छोटा – छोटा हिस्सा निवेश करके बेहतरीन फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास दो बेहतरीन ऑप्शन है पहला है RD और दूसरा है SIP.

Bank (Google image)

RD और SIP दोनों ही विकल्प में आप एक निश्चित राशि को जमा करके बेहतरीन फायदा उठा सकते हो. लेकिन SIP का विचार अगर आप कर रहे हैं तो यह गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम नहीं है क्‍योंकि ये मार्केट लिंक्‍ड है. हालांकि SIP में औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. लेकिन फिर भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो किसी तरह का Risk नहीं लेना चाहते इसलिए वो सुरक्षित निवेश की तलाश करते हैं जहां पर उन्‍हें Guaranteed Return मिलें.

वहीं RD आपके लिए SIP से बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. आप ने बहुत से Bank से लेकर Post office तक में RD की सुविधा ले सकते हैं. बैंकों में RD 1 साल से 10 साल तक के लिए शुरू की जा सकती है, जबकि पोस्‍ट ऑफिस में आपको RD में 5 साल तक निवेश करना होता है. RD पर Bank में आपको कम समय में भी अच्‍छा ब्‍याज मिल सकता है.

Bank (Google image)

इस Bank में आप कर सकते हैं Invest

अगर आप एक साल या दो साल के लिए किसी Bank में RD कराना चाहते हैं तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक में बेहतरीन ब्‍याज मिल जाएगा. यहां आपको एक साल की RD पर 7.10% और दो साल की आरडी पर 7.15% ब्‍याज मिल जाता है. वहीं 3 साल की RD में
HDFC, ICICI और Kotak Mahindra Bank तीनों में बराबर का ब्‍याज 7.00% के हिसाब से मिलेगा. आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी RaD कर सकते हैं. वहीं 5 साल के लिए आरडी एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक में करवाने में फायदा है. आपको 5 साल की आरडी पर यहां भी 7.00% के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें:रद्द हो जायेगा paytm payment bank का लइसेंस! RBI के फैसले के बाद पेटीएम कों भारी नुकसान