जनवरी में आरबीआई की लिस्ट चेक करके ही घर से निकले
Bank :नए वर्ष का आगमन बस कुछ दिनों ही शेष है. 1 जनवरी से साल बदल जायेगा नया साल 2024 शुरु हो जायेगा. नए साल के शुरूआती महीने जनवरी से ही छुट्टीयों का भी आगमन हो रहा है. जनवरी में अगर आपको बैंक से सम्बंधित कोई काम है तो यह ख़बर आपके लिए बहुत खास है क्यों कि जनवरी महीने में ही कुल 16 दिनों तक बैंक (Bank) बंद रहने वाला है. दरअसल आरबीआई (RBI) नें जनवरी में महीने में होने वाली बैंक छुट्टीयों की एक लिस्ट जारी किया है जिसके मुताबिक कुल 16 दिनों तक बैंक बंद रहने वाला है.
बैंक का कोई जरूरी काम है जनवरी में तो आरबीआई की लिस्ट चेक करने के बाद ही घर से निकले क्यों की जनवरी में कुल 16 दिनों तक बैंक बंद रहेगा. आपको बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट अपलोड करता है.जारी की गयी पहली लिस्ट के मुताबिक कुल 16 दिनों का अवकाश है जिसने 6 छुटीयां दूसरे,चौथे शनिवार और रविवार का है.
जनवरी में कब और कहां Bank बंद रहेंगे
- 01 जनवरी- 01 जनवरी कों नए साल का आरम्भ हो रहा है जिसके कारण ऐजवाल,चेन्नई,इम्फाल,कोहिमा,गंगटोक,शिलांग,ईटानगर जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
- 02 जनवरी- 02 जनवरी कों न्यू ईयर सेलेब्रेशन के कारण ऐजवाल में बैंक बंद रहेगा.
- 07 जनवरी – 07 जनवरी कों रविवार है जिसके कारण सम्पूर्ण भारत में बैंक बंद रहेगा.
- 11 जनवरी- 11 जनवरी कों ऐजवाल में मिशनरी दिवस मनाया जाता है जिसके चलते वहाँ बैंक बंद रहेंगे.
- 13 जनवरी- 13 जनवरी कों दूसरा शनिवार हैं दूसरे और चौथे शनिवार कों सम्पूर्ण भारत में बैंक बंद रहता है.
- 14 जनवरी- 14 जनवरी कों रविवार के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 15 जनवरी- 15 जनवरी कों मकर संक्रांति व अन्य फेस्टिवल के कारण तेलंगाना,हैदराबाद,गंगटोक,बेंगलुरु,चेन्नई इत्यादि जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जनवरी- 16 जनवरी कों तिरुवल्लुवर के कारण चेन्नई में बंद बंद रहेंगे.
- 17 जनवरी- 17 जनवरी कों चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे. यहां उझावर थिरुनल इस दिन मनाया जाता है.
- 21 जनवरी- 21 जनवरी कों रविवार है जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 22 जनवरी- 22 जनवरी कों इमोइनु इरत्पा के कारण इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी- 23 जनवरी कों गान-नगाई के कारण इम्फाल में बैंक बंद रहेगा
- 25 जनवरी- 25 जनवरी कों मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन है जिसके कारण चेन्नई,कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 जनवरी- 26 जनवरी कों गणतंत्र दिवस के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 27 जनवरी- 27 जनवरी कों चौथा शनिवार है जिसके कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 28 जनवरी – 28 जनवरी कों रविवार है जिसके कारण सभी जगह बैंक बंद रहेगा.
Bank बंद रहने पर ऐसे करें अपने काम आसान
Bank एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. लेकिन बदलती तकनीक के कारण बैंक बंद रहने पर भी काम नहीं रुकेगा. बैंक बंद रहने पर आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है फंड ट्रांसफर करने के लिए.कैश निकासी के लिए ATM का इस्तेमाल कर सकते है.
ये भी पढ़ें:जनवरी में 16 दिनों तक Bank बंद रहेंगे,आज ही पूरा कर लें जरूरी काम