22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन BANK बंद रहेंगे, जान लें टाइमिंग और डिटेल

Anjali Tiwari

Bank holiday

Bank:अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी कों है.अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम है तो यह ख़बर आपके लिए बेहद खास है.दरअसल प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी हैं.वहीं केंद्र सरकार ने केंद्रीय कार्यलय में हाफ डे तक कार्यलय बंद रखने का एलान किया है.

आपको बता दें कि सरकारी बैंक और बीमा कंपनी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में 22 जनवरी कों प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन तक बंद रहेगा बैंको में कामकाज 2:30 बजे के बाद शुरु होगा.

Bank news

Bank में होगा आधे दिन काम रहेगा हाफ डे

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कारण ढाई बजे तक बैंक बंद रहेगा. गुरुवार कों कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में एक आदेश जारी करते हुए यह बताया कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी 2024 कों पुरे भारत में मनाया जायेगा और अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए काम काज बंद रहेंगे.

आरबीआई पर भी लागू होगा यह आदेश

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केंद्रीय कार्यालय तथा औद्योगिक प्रतिष्ठान आधे दिन तक बंद रहेंगे.वित्त मंत्रालय ने भी गुरुवार कों एक नया नोटिफिकेशन जारी किया जिसमे यह कहा गया कि डिओपिटी का आदेश सार्वजनिक क्षेत्र,वित्तीय संस्थान के साथ साथ भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) पर भी लागू होगा. यह अवकाश का आदेश इसलिए जारी किया गया ताकि केंद्रीय कर्मचारी भी राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लें लेकर इस उत्सव कों मना सके.

Bank news

Bank रहेंगे बंद,केंद्र सरकार ने भी किया ऐलान

22 जनवरी कों राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के डिमांड कों ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने भी आधे दिन तक कार्यालय बंद रखने का आदेश दें दिया है.आपको बता दें केंद्र सरकार ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े समारोहों में हिस्सा लेने के लिए काफी डिमांड थी, जिसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि इस दिन केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों को आधे दिन तक (2:30 बजे तक) के लिए बंद रखने का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ें-इस Bank ने लॉन्च किया नई स्कीम,जानिए कितना मिलेगा ब्याज कैसे करें निवेश