Bank:क्रिसमस पर लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद! पढ़ें पूरी डिटेल

Anjali Tiwari

Bank

Bank:आज के समय में बैंक बेहद ही महत्वपूर्ण हो गया है.कैश डिपाजिट करना हो आरटीजीएस (RTGS) या एनईएफटी (NEFT) करना हो हर दिन बैंको में लंबी लंबी कतार लगी रहती है. शहरी इलाकों में ऑनलाइन का प्रचलन ज्यादा है लेकिन में गांव में साक्षरता कम होने में करण यहां जमा निकासी बैंक में जाकर लोग करते है.ऐसे में अगर 4-5 दिनों के लिए Bank बंद हो जाते है तो लोगों कों कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दरअसल क्रिसमस के करण दिसंबर में बैंक अलग अलग जगह कुल पांच दिनों तक बंद रहने वाली है.

Bank

साल के 9 दिनों में 7 दिन Bank बंद

क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसंबर कों मनाया जा जाता है. इस साल क्रिसमस सोमवार कों है. संडे कों बैंको (Bank)की छुट्टी रहती है सोमवार कों क्रिसमस के करण बैंक बंद रहने वाले है.कुछ अन्य राज्यों में तो क्रिसमस के कारण पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.दूसरे और चौथे शनिवार कों बैंको की छुट्टी रहती हैं इसलिए शनिवार कों भी बैंक बंद रहेगा. 23 कों शनिवार,24 कों संडे ,25 कों क्रिसमस लगातार 3 दिनों तक तो बैंक ऐसे ही बंद रहने वाले हैं.वहीं 26 और 27 दिसंबर कों क्रिसमस सेलिब्रेशन के करण कई राज्यों में बैंक बंद रहेगा. ऐसे में असुविधा का सामना न करना पड़े इसीलिए जो भी जरूरी काम हो पहले ही कर लें.

Bank

अलग अलग राज्यों में 5 दिनों तक Bank बंद रहेंगे

  • 23 दिसंबर 2023- 23 दिसंबर 2023 कों शनिवार है.यह दिसंबर का चौथा शनिवार है चौथे शनिवार कों पुरे देश में बैंक बंद रहता है. इस करण 23 दिसंबर कों पुरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 दिसंबर 2023- 24 दिसंबर कों रविवार है. रविवार कों भी पुरे देश में बैंक बंद रहता है इसीलिए 24 कों बैंक बंद रहेगा.
  • 25 दिसंबर 2023- 25 दिसंबर कों क्रिसमस डे है.क्रिसमस पर पुरे देश में छूती रहती है इसलिए बैंक भी बंद रहने वाला है.
  • 26 दिसंबर 2023- 26 दिसंबर कों क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते कोहिमा, शिलांग,आइजोल में बैंक बंद रहेगा.
  • 27 दिसंबर 2023- 27 दिसंबर कों कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.क्रिसमस के करण यहां भी बैंको की छुट्टी रहेगी.
  • 30 दिसंबर 2023- यू किआंग एक फेमस फेस्टिवल है. यू किआंग शिलांग में मनाया जाता है. जिसके कारण शिलांग में 30 दिसंबर कों बैंक बंद रहेगा.
  • 31 दिसंबर 2023- 31 दिसंबर कों रविवार है.रविवार कों पुरे देश में बैंक बंद रहता है.
Bank

Bank बंद रहने पर ऐसे करें अपने काम आसान

Bank एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. लेकिन बदलती तकनीक के कारण बैंक बंद रहने पर भी काम नहीं रुकेगा. बैंक बंद रहने पर आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है फंड ट्रांसफर करने के लिए.कैश निकासी के लिए ATM का इस्तेमाल कर सकते है.

ये भी पढ़ें:Bank से नहीं लिंक है आधार हो रही हैं परेशानी,झटपट करें ये उपाय आसानी से होगा लिंक