Bank: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) हमारे भारत में प्रचलित सबसे लोकप्रिय सेविंग स्कीम्स (Saving Scheme) में से एक है. इस योजना को केन्द्रीय सरकार (Central Government) द्वारा ऑफर किया जाता है, तो इस योजना में निवेश किये गए पैसे और रिटर्न सुरक्षित व गारंटीड होते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य छोटे निवेशकों को लाभ पहुँचाना है. इन योजनाओं में निवेश न्यूनतम 500 रुपये के साथ शुरु किया जा सकता है. PPF विशेष रुप से उन लोगों के लिए है जो सुरक्षित व गारंटीड रिटर्न वाली बचत योजनाओं की तलाश में हैं.
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली योजनाओं की तलाश में है यानि कि आपका पैसा भी एक जगह सुरक्षित रहें और उस पर ब्याज भी बेहतरीन मिलें तो PPF scheme आपके लिए सबसे बेहतरीन है. केंद्र सरकार की इस योजना पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. इसमें इन्वेस्ट किया गया एक भी पैसा बर्बाद नहीं होता है, क्योंकि खुद केंद्र सरकार इस योजना की गारंटी लेता है.
मात्र 500 निवेश से खोल सकते हैं PPF (Bank)
PPF Scheme में आप कम से कम सालाना 500 रूपये निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की सीमा है. एक वित्तीय वर्ष में ₹1.5 लाख से अधिक जमा की गई राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है.
PPF पर मिलता है इतना ब्याज (Bank)
बैंक और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposite) के मुकाबले पब्लिक प्रोविडेंट फंड में ज्यादा ब्याज मिलता है. फिलहाल PPF पर सरकार सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दे रही है. निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, जिसका सालाना आधार पर आंकलन होता है. हर साल मार्च में ब्याज का भुगतान किया जाता है. हर तीन महीने में यानी तिमाही आधार पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है. ब्याज दर को लेकर अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय लेता है.
ये भी पढ़ें:Bank:मोबाइल नंबर की तरह Credit और Debit कार्ड भी करा सकते है पोर्ट