Bhelpuri Recipe: सिर्फ 5 मिनट में झटपट बनाएं चटपटी भेलपूरी, पढ़ें बेहतरीन रेसिपी

Anjali Tiwari

Bhelpuri Recipe

Bhelpuri Recipe: अगर आपको भी बड़ी ज़ोर की भूख लगी है और आप भी घर पर अकेले हैं लेकिन समस्या यह कि आपको समझ नहीं आ रहा क्या बनाना चाहिए. कई लोगों को तो खाना बनाना भी नहीं है तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ही मिनटों में बनने वाले चटपटे ठेले वाले Bhelpuri के रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाएगी और बेहद चटपटी और स्वादिष्ट भी रहेगी तो देर किस बात कि फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि –

Bhelpuri Recipe

आवश्यक सामग्री (Bhelpuri Recipe)

मुरमुरा आवश्यक अनुसार
भूनें हुए मूंगफली के दाने
चाट मसाला
मीठी और हरी चटनी
बेंसन के सेव
बारीक कटा हुआ टमाटर
उबला हुआ बारीक कटा आलू
बारीक कटा हुआ खीरा
बारीक कटा हुआ हरा धनिया
बारीक कटा हुआ हरा मिर्च
पापड़ी
नमक स्वादानुसार

Bhelpuri Recipe

बनाने की विधि

स्टेप 1

Bhelpuri बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मुरमुरे ले लीजिए.अब इसमें दो चम्मच खीरा,उबला हुआ आलू और बारीक कटा हुआ टमाटर डालकर मिक्स कर लीजिए.

स्टेप 2

अब इसमें आप भूनें हुए मूंगफली के दाने डाल दीजिए और 2-3 पापड़ी को तोड़कर अच्छे से मिक्स करके तैयार कर लीजिए.

Bhelpuri Recipe

स्टेप 3

अब इसमें बेंसन के सेव , थोड़ा- सा हरा धनिया और एक चम्मच चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.अब इसके उपर हरा धनिया,हरी और मीठी चटनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

स्टेप 4

अब आप सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके इसमें स्वादानुसार नमक डाल लीजिए और हो गई आपकी Bhelpuri तैयार आप इसे गर्मागर्म चाय के साथ इंजॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :paytm payments bank पर सिबिआई ने कसा शिकंजा,एक बड़े अधिकारी के घर पड़ी रेड