Bigg boss मे इस हफ्ते कौन हुआ नॉमिनेट?

Moin Ahsan

Bigg boss अब अपने धीरे धीरे चरम पर आते हुआ दिख रहा है। और लोग मे अपनी अपनी दोस्ती,दुश्मनी,और कहीं इश्क की बारिश शुरू हो गई है। अब ये तो खेल ही ऐसा की आज मेरा दोस्त दुश्मन बन जाये और दुश्मन से दोस्ती हो जाए। यहा लोग ऐसे बदलते है जैसे मुंबई का मौसम बदलता हो। इसे हफ्ते भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। कौन किसको नॉमिनेट करेगा ये किसी को नहीं पता है। क्युकी लोग जिनसे सबसे ज्यादा आस लगाते है वही उन्हें सबसे कष्ट देने का काम करते है यही रीत bigg boss मे नॉमिनेट करने के वक्त देखा जाता है। खैर से हम और आप इस चीज से दूर रहते है कि शायद ये इसको बचा लेगा या बचा लेगी लेकिन जब अपने ऊपर बात आती है तो खेल मे कोई अपना पराया नहीं देखता है। आइए जानते हैं इस हफ्ते हुआ कौन नॉमिनेट घर से बेघर होने के लिये।

Screenshot 20231030 132942 Google

ये सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट!

Bigg boss के इस हफ्ते नॉमिनेट होने के लिए जो खिलाड़ी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए है वो है sana khan,neil bhatt,isha malviya और अगर रिपोर्ट के माने तो और भी खिलाड़ी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए है। ये है फ़िलहाल हमारे नाम जिनकी खबर की पुष्टि पक्की की गयी जो नॉमिनेट किए गए है। और कौन कौन हुआ ये भी आने वाले वक़्त मे पता चल जाएगा कि किसके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है और कौन अपना समान बंध कर इस हफ्ते bigg boss के घर को अलविदा कह जाएगा।

Screenshot 20231030 133458 Instagram

लोग bigg boss से किस चीज की कर रहे हैं मांग?

अब तक दो हफ्ते बीत चुके है और एक भी टास्क bigg boss ने घर वालों को नहीं दिया है। जिससे फैन्स इस चीज के इन्तेज़ार मे बैठे है कि कब कोई टास्क मिलेगा घर वालों को और उन्हें देखने को। सोशल मीडिया पर भी लोग इस चीज को लेकर काफी बातें कर रहे की कब तक असली बस बातों का सिलसिला चलता रहेगा कब मिलेगा टास्क घर वालों को लग्ज़री बजट के लिए और घमसान से भरे युद्ध देखने को मिलेगा। अब ये तो इस हफ्ते कुछ ना कुछ टास्क मिलने की पूरी संभावना लगती हुई दिख रही है ये तो एपिसोड के आने पर ही पता लगेगा।