bigg boss मे शुरू हुआ ‘tehlka’ का तहलका!

Moin Ahsan

Updated on:

Bigg boss मे अब लोग अपने तरह से खेल खेलने लगे हैं,और कुछ लोग ये भी कहना था कि tehlka भाई का खेल दिख नहीं रहा लेकिन पिछले दो दिन से tehlka ने अपने नाम की तरह से तहलका मचाना शुरू कर दिया है। अपने कॉमेडियन अंदाज मे लोग को हटाते वो दिख रहे हैं खासकर उनका वो जब वो जिम्म के बाद योग करने वाले बात पर जिस पर सब हस्ते हुए नजर आ रहे। दर्शकों के माने तब तक bigg boss ने कोई टास्क नहीं दिया था लेकिन फिर भी लोग अपने तरह से लोगों का मनोरंजन करते हुए पाए जा रहे जो एक बड़ी बात है और लोग इस चीज की tehlka की तारीफ भी कर रहे और बतया जा रहा कि वो धीरे धीरे अपने फॉर्म मे दिखने लगे है।

Screenshot 20231101 132140 Google

Bigg boss घर मे जो आता, अनुराग को रोस्ट करके चाला जाता ?

वीकेंड के वार पर जब salman khan आए तब भी Anurag की अच्छे से उन्होंने मजाक उड़ाया और जब sohail और ARBAAZ घर मे आए तब उन्होंने भी anurag का मजाक उड़ाया या तो उनके मजाक सभी उठाने की आदत होगी या या वो ही असहि। हुआ यू जब bigg boss के वीकेंड के वार मे salman ने anurag को ढांचे के लिए कहा तो उन्होंने झूमे जो पठान पर डांस किया और बाद मे salman ने उनके डांस स्टेप का मजाक उड़ाया और लोग काफी हसीं फिर संडे को जब दोनों भाई khan ब्रदर ने भी उनका मजाक उड़ाया जिससे लेकर सोशल मीडिया मे उनके इसे मजाक पर मेम बन रहे और लोग बहस हस रहे। अब क्या और उनका मजाक बनेगा या बस यही तक होगा बस ये तो आगे आने वाले एपिसोड मे पता चल जाएगा।

Screenshot 20231101 133936 Google

Bigg boss के घर के पीछे अब होंगे teen khan।

जब से एंट्री हुई तीनों khan भाई की अब होगा गेम मे और मज़ा। ARBAAZ ने बोला जब से दीवार के पीछे होगे एक कान नहीं ब्लकि तीन खान के कान होगे जो सब देखेगा सुनने वाले है। ARBAAZ,SOHAIL और salman khan तीनों bigg boss के कान आंख बन चुके है जो सब देख रहे और सुन्न रहे हैं अच्छे से।उन्होंने खुद इस चीज का खुलासा गहर वालों से किया जब उन्होंने फोन पर samarth से बात करके कहा और बताया मैं कौन हू और क्या करने वाले है वो जिससे देख कर दर्शक मे एक अलग जोश तो दिख रहा लेकिन ये तो अब आगे पता चलेगा कि इनका काम क्या होने वाला है घर वालों के लिए काम आसान होगा या और उनके लिए मुश्किलें होने वाली है।