Bigg Boss 17: घर की नई कैप्टन बनी अंकिता,पति विक्की को कहा “जलकुकड़ा”

Anjali Tiwari

Bigg boss

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही दिलचस्प रहा. जहां एक अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का झगड़ा देखने को मिला. जिसमें मेंटल हेल्थ के कमेंट पर अभिषेक कुमार भड़क जाते हैं और समर्थ जुरेल को थप्पड़ जड़ देते हैं.

https://twitter.com/TheKhabriTweets/status/1742188956492632471?s=20

कैप्टन बनने के बाद पति विक्की जैन से उनकी जमकर लड़ाई होती है. बात इज्जत करने, ईगो दिखाने और जलने तक पर आ जाती है. इसके अलावा अभी तक बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के साथ मिलकर एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार को उकसाने वाली ईशा मालवीय को अब समर्थ गलत लग रहे हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg Boss 17

कैप्टेंसी टास्क में हुई कहा-सुनी

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों द्वारा कैप्टेंसी टास्क परफॉर्म किया गया. बता दें कि इस टास्क में अभिषेक कुमार हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के साथ झगड़े में समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया था.

इस टास्क में तीनो एक्स कैप्टन घर का नया कप्तान बनाएंगे. सभी को पांच राउंड में उन तीनों को मनाना है कि वह उन्हें कप्तान बनाए और राउंड के आखिरी में न निकालें और वह इसके लिए क्यों डिजर्विंग हैं. बाकी क्यों नहीं.

Bigg boss 17

अंकिता बनी Bigg Boss के घर की नई कैप्टन

अभिषेक पहले ही मन्नारा तो बोल देते हैं कि अंकिता बनेगी. क्योंकि ईशा बनाएगी उनको.पहले राउंड में आयशा को आउट कर दिया जाता है. इसके बाद दूसरे राउंड में सभी घरवाले तीने एक्स कैप्टन्स को मनाने की कोशिश करते हैं. और दूसरे राउंड से अरुण को बाहर करते हैं.

Bigg boss 17

तीसरे राउंड में मन्नारा को आउट करते हैं.इससे उन्हें ईशा के फैसले से धक्का लगता हैं. चौथे राउंड में समर्थ जाकर ईशा को मनाते हैं कि वह उनको बनाएं. वहीं, विक्की, मुनव्वर से उन्हें या फिर अंकिता को बनाने के लिए कहते हैं. फिर तीनों मिलकर समर्थ को निकलाते हैं. पांचवे राउंड में विक्की को आउट किया जाता है और अंत में अंकिता कैप्टन बन जाती हैं. वहीं विक्की जैन अंकिता लोखंडे के कैप्टेंसी से नाखुश हैं और ये सब देखकर अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को जलकुकड़ा तक कह दिया.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: एक्स बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में उतरी ईशा, भड़के समर्थ ने कही ये बात