Bigg Boss 17: कलर्स पर प्रसारित कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो आए दिन सुर्खियों में है. घर में आए दिन घमासान और झगड़े देखने को मिलते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर घर में हिंसा देखने को मिला, हालांकि बिग बॉस पहले भी हिंसा को लेकर घरवालों को वॉर्निंग दे चुके हैं. लेकिन इस बार फिर घर में अभिषेक, अरुण और तहलका की भयंकर लड़ाई देखने को मिला.
अभिषेक, अरूण और तहलका में हुआ झगड़ा
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवाले एक दूसरे से झगड़ते दिखाई दिए. दरअसल,झगड़े की शुरुआत ईशा से और अरुण से हुई. दोनों की लड़ाई में बीच में अभिषेक बेवजह ही कूद पड़ते हैं इसी के साथ तहलका भी बीच में आ जाते हैं. ईशा को छोड़कर फिर इन तीनों के बीच में धक्कामुक्की शुरू हो जाती है.
ईशा और अरुण से शुरू हुआ झगड़ा
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अरुण माशेट्टी अलार्म बजने के बाद भी सोते रहने पर ईशा मालवीय को फटकार लगाते हैं. अरुण ईशा को वॉर्न करते हैं कि वे न सोएं लेकि न ईशा उनकी बात को इग्नोर करती हैं और कहती हैं कि सभी सोते हैं और वे अरुण को भी टारगेट करती हैं और कहती हैं आप भी तो सोते हैं. ऐसे में अरुण चिल्लाने लगते हैं. वे कहते हैं कि वे सुबह का अलार्म बजने के बाद कभी नहीं सोए.
तहलका ने पकड़ी अभिषेक की टीशर्ट( Bigg Boss 17)
इसके बाद ईशा और अरुण की बहस होती ही रहती है कि इसमें अभिषेक कुमार भी कूद पड़ते हैं. अभिषेक अरुण को ईशा से आराम से बात करने की सलाह देते हैं. इस पर अरुण भड़क जाते हैं और मामले से दूर रहने की चेतावनी दे देते हैं. अभिषेक के साथ बहस होती देख अरुण के दोस्त सनी तहलका भी लड़ने लग जाते हैं और वह अभिषेक की टी-शर्ट पकड़कर उसे फाड़ने की कोशिश करते हैं.
इसी लड़ाई-झगड़े के बीच अरुण अभिषेक की गर्दन भी पकड़ लेते हैं और उन्हें तकिए से मारने की धमकी देते नज़र आते हैं. वहीं घर के दूसरे सदस्य अभिषेक कुमार का सपोर्ट करते हैं. वह अरुण और सनी को रोकने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर का माहौल हुआ गर्म,अभिषेक,अरुण और तहलका की भयंकर लड़ाई