Bigg boss 17: Anjali Arora बनकर आयेगी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स, एल्विश यादव ने कही ये बात

Nitin

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इस बार कुछ अलग है। इस शो के हर सीजन में ढेर सारे टास्क होते हैं, लेकिन इस बार टास्क को सर्वे की थीम में शामिल नहीं किया गया है। इस सीजन में नए-नए सुपरस्टार आ रहे हैं, लेकिन फिर भी शो टॉप लिस्ट में धमाल नहीं मचा पा रहा है। ये भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया। छठे सीज़न में प्रवेश करने के बाद भी, कई पहाड़ अभी भी सो रहे हैं। ऐसे में कई वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो सकती है। सोशल मीडिया पर कई साड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें अब अंजलि अरोड़ा का नाम भी शामिल हो गया है। ये हिंट बिग बॉस 2 के विनर एल्विश यादव ने दिया है।

शो में आ सकती है अंजलि अरोड़ा

9086f22272941fccb1dbbc4c4d60d22f97d73f2301dfd57d0d914a8b26c208a5.0

दरअसल, रियलिटी शो बिग बॉस 17 में एक साथ पांच से छह वाइल्ड कार्ड रिकॉर्ड्स की एंट्री हो सकती है और एल्विश यादव ने अपने लेटेस्ट वीडियो में यह बात कही भी है। एल्विश यादव ने अपने ब्लॉग में बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड आर्किटेक्ट्स के बारे में बात की। इस वीडियो में एल्विश यादव ने खुलासा किया कि बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड सामने आ गए हैं। अब शो में एक मशहूर टिकटॉक स्टार की सालगिरह की पुष्टि होने जा रही है। एल्विश के मुताबिक, वह टिकटॉक स्टार को अपना दोस्त या दुश्मन बना सकते हैं। एल्विश यादव के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का मानना है कि अंजलि अरोड़ा शो में आ सकती हैं। शो की गर्लफ्रेंड लिस्ट में अंजलि अरोड़ा का नाम लिया जा रहा है। हालांकि अंजलि अरोड़ा ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इन नामों पर चर्चा हुई

c80caf32aa5fba39faf381197921c1e2c2766aaba768d1d56acece42bdddbf26.0

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 की एक वाइल्ड कार्ड लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कई स्टार्स के नाम हैं। इस लिस्ट में राखी सावंत,आदिल दुर्रानी, लव कटारिया, भाविन भानुशाली, पूना पांडे, फ्लोरा साओनी, तसनीम नेरुरकर और राघव शर्मा का नाम सामने आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि इनमें से कुछ वाइल्ड कार्ड शो में स्कैंडल के तौर पर सामने आ सकते हैं।