Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है. शो में जब से अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन आए हैं, तब से दोनों के बीच जबरदस्त बहस और झगड़े देखने को मिल रहे हैं.
हालांकि फैमिली वीक में अंकिता लोखंडे की सास और उनकी मां ने दोनों को समझाया कि वह प्यार से रहें और झगड़े ना करें. लेकिन दोनों के बीच का झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हर बात पर बहस करते नज़र आए. अंकिता लोखंडे को विक्की जैन के बिहेवियर से दिक्कत हो रही है. अंकिता लोखंडे ने गुस्से में ये तक कह दिया कि वो अब विक्की की जिंदगी से जा रही हैं.
पति पर भड़की अंकिता लोखंडे (Bigg Boss)
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच एक बार फिर जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. बता दें कि ये तब शुरू हुआ जब विक्की जैन गार्डन में बैठकर आयशा खान और ईशा मालवीय से बात कर रहे थे. इस दौरान अंकिता लोखंडे भी वहीं बैठी हुई थीं.
इस दौरान आयशा खान और ईशा मालवीय विक्की को लेकर कुछ मजाक करती हैं जो अंकिता को पसंद नहीं आता है. अंकिता लोखंडे विक्की जैन से कहती हैं कि वो ये सब क्यों होने दे रहा है. उसे ऐसी बातों को रोकना चाहिए. इन सब चीजों से ये बाहर ऐसा जा रहा है कि आप वुमनाइजर हो. अंकिता ने कहा- आप लोगों के साथ फर्ल्ट कर रहे हो. आप तो मजाक में ले रहे हो इस चीज को. आपकी ये इमेज बाहर जा रही है. आप तो ऐसे हो नहीं न.
अंकिता ने पति को कहा तुझे- “वल्गर बातें ही करनी हैं?”
फिर विक्की जैन अपनी सफाई देते हैं कि आप ऐसा बोल रही हैं, इसीलिए ये ऐसा जा रहा होगा. वर्ना मुझे ऐसा नहीं लगता है.इसके बाद विक्की जैन सो रहे थे. तो आयशा खान फनी तरीके से ड्रेसअप होकर विक्की के पास जाती हैं. इस दौरान ईशा और अंकिता साथ थे. आयशा खान खुद को डॉली कहकर विक्की जैन से इंट्रोड्यूस कराती हैं. इसके बाद विक्की आयशा से पूछते हैं कि मैं लेटे हुए कैसा लग रहा हूं? ये सुनकर अंकिता लोखंडे गुस्से में आ जाती हैं. अंकिता कहती हैं- “तुझे वल्गर बातें ही करनी हैं? भले ही ये फन में हो लेकिन ये चीप लग रहा है.”
आगे अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को समझाते हुए कहती हैं कि “अगर मैं किसी लड़के से ऐसा पूछूं कि मैं लेटी हुई कैसी लग रही हूं तो ये कैसा साउंड करेगा. ये ठीक नहीं है.”बता दें कि इससे पहले भी दोनों के बीच जबरदस्त बहस और कहा-सुनी हुई है. दोनों का झगड़ा कभी कभी इतना बढ़ जाता है कि ऐसा लगता है शो खत्म होते ही दोनों तलाक ले लेंगे.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: अंकिता के सास पर भड़कीं अंकिता,कहा- ” बहू की इज्जत करो”