Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) आए दिन सुर्खियों में रहता है फिर चाहे वो कंटेस्टेंट के झगड़े हो या फिर उनकी मौज मस्ती हो या रोमांस हो. इस शो में पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नज़र आ रही है. हाल ही के एक एपिसोड में अंकिता लोखंडे अपने पूर्व प्रेमी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए बेहद ही इमोशनल हो गई है और अभिनेत्री ने मुनव्वर फारुकी से उनकी अंतिम संस्कार से जुड़ी बातें भी शेयर की.

सुशांत के साथ पवित्र रिश्ता में काम कर चुकी हैं अंकिता (Bigg Boss 17)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एक साथ “पवित्र रिश्ता” सीरियल में काम कर चुके हैं और इसी सीरियल के दौरान ही दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आए थे.इस सीरियल में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अर्चना देशमुख और सुशांत सिंह राजपूत ने मानव देशमुख का किरदार निभाया था. हालांकि, साल 2011 में एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद हितेन तेजवानी ने सुशांत की जगह ली. इसके बाद हितेन कई सालों तक मानव का किरदार निभाते रहें.
सुशांत को याद कर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हाल ही के एपिसोड में अपने पूर्व प्रेमी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए बेहद भावुक हो गईं.उन्होने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के सामने एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी का गाना “कौन तूझे यूं प्यार करेगा जैसे मैं करती थी….” गाया और कहा उन्होंने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की विशेष स्क्रीनिंग पर सुशांत से पहली बार व्यक्तिगत मुलाकात की थी. सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अभिनेत्री ने एक्टर सुशांत के बारे में बात करती हुई इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं, “बहुत अच्छा इंसान था वो. उन्होंने कहा कि ” था ” लगाना उनके नाम का इस्तेमाल करना बहुत अजीब है.मुझे अजीब लगता है. अभी तो फिर भी ठीक है, पहले तो……वो विक्की का भी तो दोस्त था.”
इसके बाद अभिनेत्री कहती हैं कि “किसी को इस तरह खोने का यह मेरा पहला अनुभव था. यह बहुत चौंकाने वाला था.मैं उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. मैं जा ही नहीं सकी. वह विक्की ही था, जिसने मुझे जाने के लिए कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैं देख ही नहीं सकती थी.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss Eviction: मिड वीक एविक्शन से घरवालों को झटका,इन कंटेस्टेंट का होगा पत्ता साफ